पटनाः 24 जनवरी को पटना के चौक थाना क्षेत्र के अभिषेक हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार (2 Criminals Arrested In Patna with Weapon) किया है. हालांकि मौके से हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. इनकी गिरफ्तारी मंगल तालाब परिसर स्थित डोमखाना के पास से की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर हत्याकांड का पर्दाफाश, भैसूर के साथ मिलकर की पति की हत्या
चौक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मंगल तालाब के पास कुख्यात अपराधी हर्ष कुमार 4 साथियों के साथ अपराध की नई योजना बना रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, जबकि हर्ष 2 साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 24 जनवरी की शाम चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित डोमखाना के पास अपराधियों ने अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस कांड में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. इस बीच अभिषेक हत्याकांड में शामिल अपराधियों के मंगल तालाब के पास जुटने की जानकारी मिलने पर ये कार्रवाई की गयी.
मौके से सोनू और रौशन नाम के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हर्ष कुमार और उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधी कई कंडों में वांछित था. पूछताछ में दोनों ने अभिषेक कुमार की हत्या करने की गुनाह को कबूल कर लिया है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अभिषेक हत्याकांड के मुख्य आरोपी हर्ष कुमार और अन्य दोस्तों के बारे में भी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- पटना में स्मैक के साथ स्मगलर दंपति गिरफ्तार.. 11 कारतूस और 1.69 लाख रुपए कैश भी बरामद
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP