पटना: बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी आराम से बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. राज्य में शायद ही कोई दिन गुजरता होगा, जिस दिन लूट, हत्या जैसी घटनाएं नहीं होती होंगी. ताजा मामला पटना और समस्तीपुर का है.
पटना में लूट
पटना के अगमकुआं थाना के भागवतनगर में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने एक ग्राहक को भी गोली मार दी. घटना के बाद घायल ग्राहक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर में युवक को मारी गोली
वहीं, दूसरी घटना समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के पास की है. यहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को पीएमसीएच रेफर किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.