पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Bihar Vidhansabha Winter Session ) के पहले दिन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं कार्यवाही से पहले भाकपा माले सदस्यों ने शराबबंदी कानून और जहरीली शराब से मौत समेत कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर (CPIML Protest in Bihar Vidhansabha ) जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माले विधायकों ने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
इसे भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र: बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित
भाकपा माले के सदस्यों ने साफ-साफ कहा कि शराबबंदी कानून की आड़ में पुलिस गरीबों पर अत्याचार कर रही है. लगातार बड़ी संख्या में अति पिछड़ी जाति के लोगों को जेल में भेजा जा रहा है जो गलत है. माले के सदस्यों ने बताया कि इस तरह का कानून गरीबों का अत्याचार करने वाला है. निश्चित तौर पर सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए या तो शराब माफियाओं पर कार्रवाई करनी चाहिए. गरीबों पर कार्रवाई ठीक नहीं है.
'शराबबंदी कानून के तहत लगातार छोटे जाति पर पुलिस अत्याचार कर रही है. कहीं ना कहीं ये गलत है. हम लोग शुरू से यह कहते आ रहे हैं कि शराबबंदी कानून पर सरकार सर्वदलीय बैठक कर समीक्षा करें. लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है. बड़े शराब माफिया को नहीं पकड़ पकड़ रही है. सिर्फ छोटे लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. निश्चित तौर पर हम लोग ऐसे कानून का विरोध करते हैं. हम चाहते हैं कि शराबबंदी लागू हो लेकिन इस तरह से शराबबंदी कहीं भी बिहार में उचित नहीं है. जब तक इस कानून की समीक्षा नहीं की जाएगी, तब तक लगातार भाकपा माले आंदोलन करते रहेगा.' :- सुदामा प्रसाद, भाकपा माले विधायक
ये भी पढ़ें: ओमीक्रॉन वैरीएंट की एंट्री से पहले सतर्कता है जरूरी, नहीं तो बिहार को पड़ेगा रोना
बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित (Bihar Legislative Council Proceedings adjourned) हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त किया. उसके बाद बिहार विधान सभा में 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक बजट सरकार के डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) ने पटल पर रखा. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव (Minister Vijendra Prasad Yadav) ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग संशोधन विधेयक 2021 को सदन में पेश किया.
ये भी पढ़ें: प्राथमिक शिक्षक बहाली मामला: आज से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, पटना के गर्दनीबाग में देंगे धरना
इसके पश्चात विधानसभा एवं विधान परिषद के वर्तमान और पूर्व दिवंगत सदस्यों के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने वीआईपी के दिवगंत विधायक मुसाफिर पासवान और कांग्रेस के पूर्व विधायक सदानंद सिंह समेत अन्य दिवंगत पूर्व विधायक एवं विधान पार्षद के कार्यों और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. दिवगंत आत्माओं के लिए एक मिनट का मौन रखने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. मंगलवार को 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य समेत सभी दलों के सदस्य मौजूद थे. विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2021-22 की अनुपूरक व्यय विवरणी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सदन के पटल पर रखा. सदन की कार्यवाही मंगलवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP