पटना: भाकपा माले ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में त्राहिमाम मचा हुआ है, लोग मर रहे हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट है. लेकिन बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है. राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायकों द्वारा विधायक मद से शेष बचे एक करोड़ की राशि से आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण की व्यवस्था करने की अनुशंसा कर दी गई है.
‘सरकार और प्रशासन का रवैया सुस्त’
उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित जिला प्रशासन का रवैया बेहद सुस्त है. इस महामारी के समय प्रशासन को युद्ध स्तर पर काम करना चाहिए, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरीके से सुस्त नजर आ रहा है. अब तक तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, पालीगंज विधायक संदीप सौरव, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, अरवल विधायक महानंद सिंह, डुमराव विधायक अजीत कुशवाहा और घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने विधायक मद की राशि को कोविड मरीजों के ऊपर खर्च करने की अनुशंसा कर दी है. लेकिन अरवल जिला प्रशासन को छोड़कर बाकी कहीं भी जिला प्रशासन की ओर से टेंडर जारी करने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी को लेकर CPIML राज्य कमेटी की बैठक आयोजित, 15 मई को राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय
सरकार काम में लाए तेजी- माले
भाकपा माले के राज्य सचिव ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि संकट के इस दौर में कार्य तेजी से हो और इस कार्य में तेजी लाई जाए, तभी हम इस जंग को जीत सकेंगे. विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन मास्क, ऑक्सीमीटर, एंबुलेंस, बेड, शव वाहन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्ट्रेचर, ट्रॉली, पल्स ऑक्सीमीटर सहित अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए आवश्यक चीजों की व्यवस्था के लिए अनुशंसा की है.