ETV Bharat / city

शराबबंदी की समीक्षा बैठक के अगले ही दिन आर ब्लॉक से देसी शराब की खेप बरामद

पटना के हड़ताली मोड़ से देसी शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है. आर ब्लॉक पर वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर पर शक होने के कारण उसे रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी में देसी शराब की खेप मिली.

देसी शराब की खेप जब्त
देसी शराब की खेप जब्त
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:53 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की समीक्षा के अगले ही दिन राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ पर देसी शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है. तस्कर एक ठेले पर देसी शराब की खेप लेकर जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कैसे लागू हो सकेगी पूर्ण शराबबंदी, जानें एक्सपर्ट्स की राय

राजधानी पटना में चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान पटना ट्रैफिक पुलिस चला रही है. इसी दौरान आर ब्लॉक की तरफ से एक ठेले पर सफेद बोरे में देसी शराब की खेप को भरकर एक व्यक्ति जा रहा था. इसी दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को शक के आधार पर पकड़ा गया. जब उस व्यक्ति के ठेले को रोक कर बोरे की तलाशी ली तो सैकड़ों लीटर अवैध देसी शराब की खेप बरामद हुई.

पटना के आर ब्लॉक से देसी शराब की खेप बरामद

मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने इस पूरे मामले की जानकारी एसके पुरी थाने को दी. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की खेप ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं गिरफ्तारी के बाद शराब तस्कर काशीराम ने बताया कि मरता क्या न करता, इस धंधे के अलावा पैसे कमाने के कोई दूसरा उपाय नहीं है. काशीराम ने जानकारी दी कि पटना के पुनाईचक इलाके में बनी इस देसी शराब की खेप को लेकर वह पटना के बोरिंग रोड इलाके में इसकी सप्लाई करने जा रहा था. एसके पुरी थाना के एसआई वशिष्ठ बताते हैं कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.

इधर, दानापुर खगौल और शाहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त किया. लाल रंग की चार चक्का प्याजो टेंपो से ब्लेंडर्स प्राइड, ऑफिसर चॉइस, रॉयल स्टैग, टेट्रा पैक जैसे विभिन्न ब्रांडों के 251 लीटर विदेशी शराब बरामद किए. वहीं शाहपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर पेट्रोल पंप के सामने शत्रुघ्न राम राजीव नगर रोड नंबर 23 में किराए के मकान में रहता है, जिसे 140 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक CM से लेकर DM तक माथा खपाए.. निकला क्या.. एक क्लिक में जानें 10 बड़ी बातें

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) की समीक्षा के अगले ही दिन राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ पर देसी शराब की खेप को पुलिस ने जब्त किया है. तस्कर एक ठेले पर देसी शराब की खेप लेकर जा रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कैसे लागू हो सकेगी पूर्ण शराबबंदी, जानें एक्सपर्ट्स की राय

राजधानी पटना में चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान पटना ट्रैफिक पुलिस चला रही है. इसी दौरान आर ब्लॉक की तरफ से एक ठेले पर सफेद बोरे में देसी शराब की खेप को भरकर एक व्यक्ति जा रहा था. इसी दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस को शक के आधार पर पकड़ा गया. जब उस व्यक्ति के ठेले को रोक कर बोरे की तलाशी ली तो सैकड़ों लीटर अवैध देसी शराब की खेप बरामद हुई.

पटना के आर ब्लॉक से देसी शराब की खेप बरामद

मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने इस पूरे मामले की जानकारी एसके पुरी थाने को दी. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की खेप ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं गिरफ्तारी के बाद शराब तस्कर काशीराम ने बताया कि मरता क्या न करता, इस धंधे के अलावा पैसे कमाने के कोई दूसरा उपाय नहीं है. काशीराम ने जानकारी दी कि पटना के पुनाईचक इलाके में बनी इस देसी शराब की खेप को लेकर वह पटना के बोरिंग रोड इलाके में इसकी सप्लाई करने जा रहा था. एसके पुरी थाना के एसआई वशिष्ठ बताते हैं कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.

इधर, दानापुर खगौल और शाहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त किया. लाल रंग की चार चक्का प्याजो टेंपो से ब्लेंडर्स प्राइड, ऑफिसर चॉइस, रॉयल स्टैग, टेट्रा पैक जैसे विभिन्न ब्रांडों के 251 लीटर विदेशी शराब बरामद किए. वहीं शाहपुर थाना अंतर्गत दाउदपुर पेट्रोल पंप के सामने शत्रुघ्न राम राजीव नगर रोड नंबर 23 में किराए के मकान में रहता है, जिसे 140 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक CM से लेकर DM तक माथा खपाए.. निकला क्या.. एक क्लिक में जानें 10 बड़ी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.