ETV Bharat / city

Coronna Vaccine: वैक्सीन से लगता है डर तो है न विकल्प, पटना में आज से मिलेगा

कोरोना महामारी से बचाव (Corona pandemic prevention) के लिए युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके अभी भी काफी लोग हैं जिन्होंने कोरोना का टीका नहीं लिया है. कई मामलों में देखा गया कि लोग स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हाथापाई तक कर लेते हैं. अब सुई की चुभन से डरने वालों के लिए इसका विकल्प आ गया है. पढ़ें पूरी खबर.

corona
corona
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 11:39 AM IST

पटना: पटना में भले ही कोरोना संक्रमण की गति में कमी आयी है लेकिन वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. पटना में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसी बीच पटना में कोरोना (corona in patna) की एक और वैक्सीन (Corona vaccine without needle in Patna) आज, शुक्रवार से मिलेगी. इस नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे इसे ले सकते हैं. पटना में अभी तीन सेंटरों- पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और गुरुनानक भवन में वैक्सीन की लगाने की सुविधा मिलेगी.

ये सेंटर 24X7 चलने वाले हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. नयी वैक्सीन की खेप गुरुवार को पटना पहुंच चुकी है. जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. पहले इस वैक्सीन को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जायेगी. इसके तीन डोज लेने होंगे. पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गुरुवार के बाद आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना

भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमें सूई का प्रयोग नहीं किया जायेगा. इसे खास तौर से बनाये गये इंजेक्टर के जरिये लगाया जायेगा. इसे लगवाने में दर्द बिल्कुल नहीं होगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटना में शुक्रवार से कोरोना की एक और वैक्सीन जायोकोव-डी लगेगी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वे इसे ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा

बता दें कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है. जिले में 35 दिन के बाद 60 से अधिक 64 मरीज एक दिन में मिले जबकि 46 मरीजों ने कोविड को मात दी है. इससे कम बीते 30 दिसंबर को पटना में 60 नये मरीज मिले थे. तीसरी लहर खासकर 1 जनवरी से रोजाना 100 से अधिक मरीज पाये जा रहे थे. पांच जनवरी से 15 जनवरी के बीच रोजाना लगभग 2 हजार मरीज मिल रहे थे. करीब 35 दिन बाद मामले कम आये हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना में भले ही कोरोना संक्रमण की गति में कमी आयी है लेकिन वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. पटना में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. इसी बीच पटना में कोरोना (corona in patna) की एक और वैक्सीन (Corona vaccine without needle in Patna) आज, शुक्रवार से मिलेगी. इस नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वे इसे ले सकते हैं. पटना में अभी तीन सेंटरों- पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और गुरुनानक भवन में वैक्सीन की लगाने की सुविधा मिलेगी.

ये सेंटर 24X7 चलने वाले हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. नयी वैक्सीन की खेप गुरुवार को पटना पहुंच चुकी है. जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है. पहले इस वैक्सीन को बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जायेगी. इसके तीन डोज लेने होंगे. पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गुरुवार के बाद आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना

भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमें सूई का प्रयोग नहीं किया जायेगा. इसे खास तौर से बनाये गये इंजेक्टर के जरिये लगाया जायेगा. इसे लगवाने में दर्द बिल्कुल नहीं होगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटना में शुक्रवार से कोरोना की एक और वैक्सीन जायोकोव-डी लगेगी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वे इसे ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा

बता दें कि पटना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है. जिले में 35 दिन के बाद 60 से अधिक 64 मरीज एक दिन में मिले जबकि 46 मरीजों ने कोविड को मात दी है. इससे कम बीते 30 दिसंबर को पटना में 60 नये मरीज मिले थे. तीसरी लहर खासकर 1 जनवरी से रोजाना 100 से अधिक मरीज पाये जा रहे थे. पांच जनवरी से 15 जनवरी के बीच रोजाना लगभग 2 हजार मरीज मिल रहे थे. करीब 35 दिन बाद मामले कम आये हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.