पटनाः देश भर में कोरोना के अंत की शुरुआत हो गई है. टीका पर्व के रूप में पूरे देश भर में सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया जा रहा है. राजधानी के सभी अनुमंडलों में कोरोना का वैक्सीनेशन किया गया. वहीं मसौढ़ी अनुमंडल में पहले दिन टीकाकरण के लिए कुल 64 लोगों को पंजीकृत किया गया था. जिसमें से महज 12 लोगों का टीकाकरण हो पाया. बताया जा रहा है कि कई लोगों ने इसके प्रति रुचि कम दिखाई जिससे टीकाकरण कम हुआ.
इसे भी पढ़ें- बिहार: कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दिन आज, पहले दिन टार्गेट नहीं हुआ पूरा
12 का हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी पटना के मसौढ़ी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत ही धीमी रही. बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में पहले दिन 64 लोगों को पंजीकृत किया गया था. जिसमें मात्र 12 लोगों का ही टीकाकरण हुआ. दरअसल इसमें कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी इसमें रुचि नहीं लिए. वहीं कई लोग बीमारी का बहाना बनाकर टीका लेने से इनकार कर दिया. सर्वर डाउन रहने के कारण कई लोगों का डाटा अपलोड नहीं हो चुका जिससे टीकाकरण प्रभावित हुआ.
वहीं धनरूआ प्राथमिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा देखने को मिला. जहां 100 लोगों में से 70 लोगों ने टीका लगवाया.