ETV Bharat / city

..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव - etv bharat

कोरोना महामारी लगातार तीसरे साल दुनिया भर के लिए मुसीबत बनी हुई है. बिहार में कोरोना केस में इजाफा (Corona Cases Increased In Bihar) हुआ है. पिछले तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में 168 डॉक्टर और मेडिकल छात्र आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:24 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पटना एनएमसीएच के 72 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव (NMCH 72 Doctors and Students Corona Positive) मिले हैं. पिछले तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में 168 डॉक्टर और मेडिकल छात्र आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकांश को सर्दी, खांसी, बुखार और गले में दर्द जैसी शिकायतें है. अधिकांश घरों में क्वारेंटाइन हैं, एनएमसीएच में 7 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत पहले से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'

वहीं, एनएमसीएच, सिटी और गुरुद्वारा परिसर में 149 कोरोना पॉजिटिव मरीजे मिले हैं. साथ ही पटना जंक्शन पर 6 पॉजिटिव केस मिले. एंटीजन कीट से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनएमसीएच में सोमवार को 133 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों का एंटीजन कीट से कोविड जांच का नमूना लिया गया, जिसमें 49 संक्रमित केस मिले. इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा 502 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए.

एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि तख्तश्री पटना साहिब में 42 की जांच में 6, गुरुद्वारा बाललीला में 14 की जांच में 2 और कंगन घाट में 13 की जांच में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 13 अन्य मोहल्ले के लोग हैं. इसके अलावा पटना जंक्शन पर एंटीजन कीट से जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटीजन कीट के रिपोर्ट को पॉजिटिव आंकड़े में काउंट नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटी समेत 18 लोग संक्रमित

बता दें कि बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 1300 से अधिक हो गई है. इसमें 100 से अधिक पटना के चिकित्सक भी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का दावा है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. यह समय से काफी पहले आया है. ऐसे में अब लोगों को सावधान और सतर्क हो जाने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 96वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चला था. 26 नवंबर के दिन जूनियर डॉक्टर्स का कार्यक्रम था. आईएमए बिहार के पदाधिकारियों की माने तो इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए देश भर से लगभग 5000 की संख्या में चिकित्सक आए हुए थे. इस अधिवेशन में शामिल होने वाले कई डॉक्टर्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनमें जूनियर डॉक्टर्स की संख्या काफी अधिक है.

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना से अछूते नहीं रहे (Jitan Ram Manjhi Corona Positive), वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी सहित परिवार और सुरक्षा में लगे 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोग अपने गांव महकार में हैं और सभी का इलाज वहीं पर चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पटना एनएमसीएच के 72 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव (NMCH 72 Doctors and Students Corona Positive) मिले हैं. पिछले तीन दिनों की जांच रिपोर्ट में 168 डॉक्टर और मेडिकल छात्र आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अधिकांश को सर्दी, खांसी, बुखार और गले में दर्द जैसी शिकायतें है. अधिकांश घरों में क्वारेंटाइन हैं, एनएमसीएच में 7 मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत पहले से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'

वहीं, एनएमसीएच, सिटी और गुरुद्वारा परिसर में 149 कोरोना पॉजिटिव मरीजे मिले हैं. साथ ही पटना जंक्शन पर 6 पॉजिटिव केस मिले. एंटीजन कीट से 155 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एनएमसीएच में सोमवार को 133 डॉक्टर और मेडिकल छात्रों का एंटीजन कीट से कोविड जांच का नमूना लिया गया, जिसमें 49 संक्रमित केस मिले. इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के द्वारा 502 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए.

एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि तख्तश्री पटना साहिब में 42 की जांच में 6, गुरुद्वारा बाललीला में 14 की जांच में 2 और कंगन घाट में 13 की जांच में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें 13 अन्य मोहल्ले के लोग हैं. इसके अलावा पटना जंक्शन पर एंटीजन कीट से जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटीजन कीट के रिपोर्ट को पॉजिटिव आंकड़े में काउंट नहीं किया जाता है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव, पत्नी-बेटी समेत 18 लोग संक्रमित

बता दें कि बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या 1300 से अधिक हो गई है. इसमें 100 से अधिक पटना के चिकित्सक भी शामिल हैं. ऐसे में चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों का दावा है कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. यह समय से काफी पहले आया है. ऐसे में अब लोगों को सावधान और सतर्क हो जाने की आवश्यकता है.

गौरतलब है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 96वां राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच चला था. 26 नवंबर के दिन जूनियर डॉक्टर्स का कार्यक्रम था. आईएमए बिहार के पदाधिकारियों की माने तो इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए देश भर से लगभग 5000 की संख्या में चिकित्सक आए हुए थे. इस अधिवेशन में शामिल होने वाले कई डॉक्टर्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनमें जूनियर डॉक्टर्स की संख्या काफी अधिक है.

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना से अछूते नहीं रहे (Jitan Ram Manjhi Corona Positive), वो भी पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी सहित परिवार और सुरक्षा में लगे 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोग अपने गांव महकार में हैं और सभी का इलाज वहीं पर चल रहा है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.