ETV Bharat / city

बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर काग्रेस ने रुख में नरमी, अजीत शर्मा बोले- अभी नहीं हुई बात - Congress stand on Bihar MLC election

एमएलसी चुनाव (Bihar Legislative Council Election)को लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने वाम और कांग्रेस ने एक दिन पहले काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया था. आज कांग्रेस के रवैये में थोड़ी नरमी देखी गयी. सर्वदलीय बैठक के लिए आये कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि एमएलसी चुनाव को लेकर कोई नहीं हुई. पढ़ें पूरी खबर.

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:23 PM IST

पटना: फिलहाल बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) का मुद्दा छाया हुआ है. आज इस मसले पर सर्वदलीय बैठक भी हुई. इधर, एक दिन पहले ही एमएलसी चुनाव (Bihar MLC election) को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में रार देखने को मिली थी. वाम दलों और कांग्रेस ने आरजेडी पर एकतरफा प्रत्याशी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए खामियाजा भुगतने की चेतावनी (Congress angry with RJD) दी थी. दोनों पार्टियां एक सीट मांग रही हैं. दूसरी ओर आज कांग्रेस के रुख में थोड़ी नरमी देखी गयी.

ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'

नहीं हुई एमएलसी पर बात: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है. जब उनसे एमएलसी चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर भी कोई बात नहीं हुई. बता दें कि आरजेडी ने युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी शोएब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे को टिकट दिया है. इसी को लेकर महागठबंधन के घटक दल नाराज हो गये हैं.

देखें वीडियो

'जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. एमएलसी चुनाव पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर कोई बात नहीं हुई. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है.'-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता.

कांग्रेस ने दी थी खुलेआम चेतावनी: आरजेडी द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस ने कल तो खुलेआम चेतावनी दी थी. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि उनकी पार्टी के समर्थन के बगैर आरजेडी के तीनों प्रत्‍याशी नहीं जीत सकते हैं. साथ ही आरोप लगाया कि बिना बातचीत के ही मनमाने तरीके से उम्‍मीदवार उतार दिये गये. इसका खामियाजा आरजेडी को भुगतना पड़ेगा. बता दें कि 21 जुलाई को बिहार विधान परिषद की 7 सीटें खाली हो रही हैं. इसके लिए अगले महीने चुनाव है.

नहीं जीत सकते RJD के तीनों प्रत्याशी: लालू यादव की पार्टी की ओर से प्रत्‍याशी उतारने के बाद कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा था कि आरजेडी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रत्‍याशियों को लेकर राजद ने कांग्रेस और भाकपा माले से कोई बातचीत नहीं की. शकील अहमद ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि बिना उनकी पार्टी के समर्थन के आरजेडी के उम्‍मीदवार विधान परिषद का चुनाव नहीं जीत सकते हैं. उन्‍होंने बताया कि एमएलसी उम्‍मीदवार को लेकर कांग्रेस और माले एक साथ हैं. दोनों पार्टियां साथ में मिलकर उम्‍मीदवार उतारने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश कुमार का ऐलान- बिहार में होगी जातीय जनगणना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: फिलहाल बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) का मुद्दा छाया हुआ है. आज इस मसले पर सर्वदलीय बैठक भी हुई. इधर, एक दिन पहले ही एमएलसी चुनाव (Bihar MLC election) को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में रार देखने को मिली थी. वाम दलों और कांग्रेस ने आरजेडी पर एकतरफा प्रत्याशी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए खामियाजा भुगतने की चेतावनी (Congress angry with RJD) दी थी. दोनों पार्टियां एक सीट मांग रही हैं. दूसरी ओर आज कांग्रेस के रुख में थोड़ी नरमी देखी गयी.

ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'

नहीं हुई एमएलसी पर बात: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है. जब उनसे एमएलसी चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर भी कोई बात नहीं हुई. बता दें कि आरजेडी ने युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी शोएब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे को टिकट दिया है. इसी को लेकर महागठबंधन के घटक दल नाराज हो गये हैं.

देखें वीडियो

'जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. एमएलसी चुनाव पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर कोई बात नहीं हुई. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है.'-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता.

कांग्रेस ने दी थी खुलेआम चेतावनी: आरजेडी द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस ने कल तो खुलेआम चेतावनी दी थी. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि उनकी पार्टी के समर्थन के बगैर आरजेडी के तीनों प्रत्‍याशी नहीं जीत सकते हैं. साथ ही आरोप लगाया कि बिना बातचीत के ही मनमाने तरीके से उम्‍मीदवार उतार दिये गये. इसका खामियाजा आरजेडी को भुगतना पड़ेगा. बता दें कि 21 जुलाई को बिहार विधान परिषद की 7 सीटें खाली हो रही हैं. इसके लिए अगले महीने चुनाव है.

नहीं जीत सकते RJD के तीनों प्रत्याशी: लालू यादव की पार्टी की ओर से प्रत्‍याशी उतारने के बाद कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा था कि आरजेडी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. प्रत्‍याशियों को लेकर राजद ने कांग्रेस और भाकपा माले से कोई बातचीत नहीं की. शकील अहमद ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि बिना उनकी पार्टी के समर्थन के आरजेडी के उम्‍मीदवार विधान परिषद का चुनाव नहीं जीत सकते हैं. उन्‍होंने बताया कि एमएलसी उम्‍मीदवार को लेकर कांग्रेस और माले एक साथ हैं. दोनों पार्टियां साथ में मिलकर उम्‍मीदवार उतारने की तैयारी में हैं.

ये भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश कुमार का ऐलान- बिहार में होगी जातीय जनगणना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.