ETV Bharat / city

पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही मोदी सरकार: कांग्रेस

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 6:57 PM IST

पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने मोदी सरकार ( Modi Government ) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

congress on kendra sarkaar
congress on kendra sarkaar

पटना: बढ़ती महंगाई को लेकर देश भर में सियासत तेज है. पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ( Congress National Spokesperson Mohan Prakash ) ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई मोदी सरकार में बढ़ रही है, इससे आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के चंगुल में फंसकर जनता को बर्बाद करने में लगी हुई है. कांग्रेस इसको लेकर लगातार आंदोलन कर रही है और कई जगहों पर कांग्रेस को जनता का साथ भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- DA Increase : केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इस मसले पर विपक्ष एकजुट होकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन क्यों नहीं कर रहा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी सहित सभी विपक्ष एक साथ होकर आंदोलन कर रहे हैं. पूरे देश में कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाकर केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.

देखें वीडियो

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी उन्होंने सत्तापक्ष पर निशाना साधा. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जनसंख्या को लेकर कुछ नहीं जानते हैं. कांग्रेस के समय से ही जनसंख्या कम करने को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसी का परिणाम है कि देश में 8 से ज्यादा राज्यो में प्रजनन दर 2.1 प्रतिशत से कम है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई का विरोधः NCP ने PM मोदी का फूंका पुतला, पेट्रोल की कीमत 70 रुपये लीटर करने की मांग

'जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जो बात हो रही है, वो गलत है. कांग्रेस द्वारा चलाए गए अभियान 'हम दो हमारे दो' को ठीक से पढ़ना चाहिए. जनता को भ्रम में डालने के लिए ये लोग कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं.'- मोहन प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

पटना: बढ़ती महंगाई को लेकर देश भर में सियासत तेज है. पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ( Congress National Spokesperson Mohan Prakash ) ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई मोदी सरकार में बढ़ रही है, इससे आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ऐसा कर रही है.

कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के चंगुल में फंसकर जनता को बर्बाद करने में लगी हुई है. कांग्रेस इसको लेकर लगातार आंदोलन कर रही है और कई जगहों पर कांग्रेस को जनता का साथ भी मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- DA Increase : केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाया, एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि इस मसले पर विपक्ष एकजुट होकर महंगाई के खिलाफ आंदोलन क्यों नहीं कर रहा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी सहित सभी विपक्ष एक साथ होकर आंदोलन कर रहे हैं. पूरे देश में कांग्रेस सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाकर केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.

देखें वीडियो

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी उन्होंने सत्तापक्ष पर निशाना साधा. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जनसंख्या को लेकर कुछ नहीं जानते हैं. कांग्रेस के समय से ही जनसंख्या कम करने को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसी का परिणाम है कि देश में 8 से ज्यादा राज्यो में प्रजनन दर 2.1 प्रतिशत से कम है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई का विरोधः NCP ने PM मोदी का फूंका पुतला, पेट्रोल की कीमत 70 रुपये लीटर करने की मांग

'जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जो बात हो रही है, वो गलत है. कांग्रेस द्वारा चलाए गए अभियान 'हम दो हमारे दो' को ठीक से पढ़ना चाहिए. जनता को भ्रम में डालने के लिए ये लोग कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं.'- मोहन प्रकाश, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.