ETV Bharat / city

RJD ने नहीं किया गठबंधन धर्म का पालन, उपचुनाव हम सिर्फ लड़ेंगे नहीं.. जीतेंगे भी: कांग्रेस - बिहार में टूटा गठबंधन

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत का दावा किया है. साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव में केन्द्र में सरकार बनाने का दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अजीत शर्मा
अजीत शर्मा
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 7:40 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव (Bihar assembly by-election) को लेकर कांग्रेस-आरजेडी के बीच घमासान जारी है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा है कि वे सिर्फ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- राबड़ी देवी आ गईं पटना.. अब आरजेडी सुप्रीमो का इंतजार, एयरपोर्ट पर कहा- 'अच्छे हैं लालू'

"आरजेडी ने ही दोनों सीटों पर पहले अपना उम्मीदवार दिया था, जबकि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस का था. विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान कांग्रेस ने ही यहां से चुनाव लड़ा था. इस बार हमें मजबूरी में दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना पड़ा. हम समझते हैं कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. इस उपचुनाव में हमारी जीत पक्की है. हम सिर्फ उपचुनाव ही नहीं जीतेंगे बल्कि आगामी 2024 के लोकसभा में भी जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल

देखें वीडियो

अजीत शर्मा ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी ने देश के लोगों की कमर तोड़ दी है. अब लोग फिर से कांग्रेस की नीतियों को पसंद करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू'

जब पत्रकारों ने उनसे महागठबंधन में टूट संबंधित सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन आरजेडी ने पहले ही घोषणा कर दी कि वह दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है.

इसके बाद उनसे उपचुनाव में कन्हैया कुमार के बिहार आकर प्रचार करने को लेकर भी सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे जरूर आएंगे और कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ की पार्टी के विधायकों को भी लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने का टास्क दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अरूण साह और गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है, वहीं इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

पटनाः बिहार विधानसभा के कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर उपचुनाव (Bihar assembly by-election) को लेकर कांग्रेस-आरजेडी के बीच घमासान जारी है. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा है कि वे सिर्फ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- राबड़ी देवी आ गईं पटना.. अब आरजेडी सुप्रीमो का इंतजार, एयरपोर्ट पर कहा- 'अच्छे हैं लालू'

"आरजेडी ने ही दोनों सीटों पर पहले अपना उम्मीदवार दिया था, जबकि कुशेश्वरस्थान सीट कांग्रेस का था. विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान कांग्रेस ने ही यहां से चुनाव लड़ा था. इस बार हमें मजबूरी में दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारना पड़ा. हम समझते हैं कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. इस उपचुनाव में हमारी जीत पक्की है. हम सिर्फ उपचुनाव ही नहीं जीतेंगे बल्कि आगामी 2024 के लोकसभा में भी जनता मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी."- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल

देखें वीडियो

अजीत शर्मा ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है. लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी ने देश के लोगों की कमर तोड़ दी है. अब लोग फिर से कांग्रेस की नीतियों को पसंद करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू'

जब पत्रकारों ने उनसे महागठबंधन में टूट संबंधित सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन आरजेडी ने पहले ही घोषणा कर दी कि वह दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है.

इसके बाद उनसे उपचुनाव में कन्हैया कुमार के बिहार आकर प्रचार करने को लेकर भी सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे जरूर आएंगे और कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों के लिए प्रचार करेंगे. इसके साथ की पार्टी के विधायकों को भी लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरुक करने का टास्क दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 'चुनाव प्रचार में कभी आमने-सामने नहीं होंगे तेजस्वी और कन्हैया.. आप देख लीजिएगा'

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अरूण साह और गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है, वहीं इन सीटों पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.