पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीति परवान चढ़ रही है. इस बार के चुनावों में पार्टियां गानों का सहारा ले रही हैं. 'बिहार में का बा?' गाने के बोल काफी चर्चित हुए. उसके जवाब में बीजेपी ने 'बिहार में ई बा' गाना लॉन्च किया. अब कांग्रेस भी इस रेस में शामिल हो गई है. पार्टी ने अपना चुनाव गीत लॉन्च किया है
कांग्रेस ने लॉन्च किया चुनाव गीत
कांग्रेस ने भी रविवार को 'बोले बिहार बदले सरकार' गीत लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार चुनावी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष पवन खेड़ा और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह सहित कई नेता मौजूद थे.
सोशल मीडिया के सहारे सरकारों पर हमला
कांग्रेस भी अब गानों और सोशल मीडिया के सहारे आम जनता के बीच केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में हैं. इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव कई मायनों में दिलचस्प और अलग होता जा रहा है. कोरोना के कारण आम जनता से नेता दूरी बना रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.