ETV Bharat / city

आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज, कांग्रेस बोली- इस बार सच और झूठ के बीच लड़ाई

लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गया है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

जदयू और कांग्रेस का नेता
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 8:44 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कामों से विरोधी परेशान हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इस बार का चुनाव सच और झूठ के बीच है.

जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के कामों से राज्य में विकास हुआ है. इससे विरोधी परेशान होकर उनकी छवि को खराब करने के लिए हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस महागठबंधन में बड़े भाई होने की बात करता था. लेकिन होटवार जेल में लालू यादव से भीख मांगने पर 9 सीट मिल पाई है. बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार ही नहीं है. एनडीए की कांग्रेस से तो कोई लड़ाई ही नहीं है.

नेताओं का बयान

नीतीश के पास कोई जनाधार नहीं
वहीं, राजेश राठौड़ जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. जदयू के पास तो अपना उम्मीदवार तक नहीं है. सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू को बीजेपी से उम्मीदवार तक उधार लेना पड़ा. नीतीश कुमार के पास कोई जनाधार नहीं है. इस चुनाव में नीतीश कुमार के चारो खाने चित्त हो जाएंगे.

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कामों से विरोधी परेशान हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इस बार का चुनाव सच और झूठ के बीच है.

जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के कामों से राज्य में विकास हुआ है. इससे विरोधी परेशान होकर उनकी छवि को खराब करने के लिए हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस महागठबंधन में बड़े भाई होने की बात करता था. लेकिन होटवार जेल में लालू यादव से भीख मांगने पर 9 सीट मिल पाई है. बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार ही नहीं है. एनडीए की कांग्रेस से तो कोई लड़ाई ही नहीं है.

नेताओं का बयान

नीतीश के पास कोई जनाधार नहीं
वहीं, राजेश राठौड़ जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. जदयू के पास तो अपना उम्मीदवार तक नहीं है. सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू को बीजेपी से उम्मीदवार तक उधार लेना पड़ा. नीतीश कुमार के पास कोई जनाधार नहीं है. इस चुनाव में नीतीश कुमार के चारो खाने चित्त हो जाएंगे.

Intro:कल तक जो दल एक दूसरे के साथ गठबंधन करना चाह रहे थे आज भी चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ तलवार भांज रहे हैं। यह बात कांग्रेस और जेडीयू के बारे में कही जा रही है। गौरतलब है कि 2015 में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर जदयू बिहार में चुनाव लड़ सरकार बनाई थी। वहीं पिछले दिनों यह खबर जो चल रही कि गठबंधन में वापस आने के लिए नीतीश कुमार ने कई बार प्रयास किया था।

2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतरी है। कांग्रेस के 9 उम्मीदवारों में से 6 मिनट बाद के खिलाफ वीडियो के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।


Body:हालांकि इस मसले पर जेडीयू कहती है कि यह सारे हथकंडे अपनाकर नितीश कुमार की छवि को खराब करने कोशिश की जा रही है। जेडीयू प्रवक्ता डॉ सुनील सिंह कहते हैं रितेश कुमार के के कामों से विकसित हुआ है और राज्य की जनता रितेश कुमार में अपनी आस्था रखती है। इससे परेशान विरोधी कल्पना के छठ को फैलाकर नीतीश कुमार के छवि पर हमला करना चाहते हैं। जदयू नेता कहते हैं चुनाव एनडीए बनाम महागठबंधन का है। जो कांग्रेस बड़े भाई होने की भूमिका निभाना का बोला करती थी उसे भी के तौर पर 9 सीटें दी गई जदयू नेता कहते हैं। यह 9 सीटें भी होटवार और जेल में जाकर लालू के दरबार में फरियाद करने के बाद मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति प्रदेश में क्या है। यह जनता समझती है बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है इसलिए कांग्रेस से तो कोई लड़ाई ही नहीं है।


Conclusion:वह इस मुद्दे पर कांग्रेस होती है कि देश में चुनाव महागठबंधन के स्रोत और भाजपा के बीच है। जहां तक मुकाबले का सवाल है तो जीटीए क्या भाजपा भी लड़ाई में कहीं नहीं खड़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ कहते हैं कि इस बार का चुनाव सच और झूठ के बीच है।

इन सीटों पर कांग्रेस के सामने हैं जदयू के उम्मीदवार।

कटिहार..
तारिक अनवर ( कांग्रेसी )
दुलाल चंद्र गोस्वामी ( जदयू )

पूर्णिया..
उदय सिंह ( कांग्रेस )
संतोष कुशवाहा ( जदयू )

किशनगंज..
मो. जावेद ( कांग्रेस )
महमूद असरफ ( जेडीयू )

सुपौल..
रंजीत रंजन ( कांग्रेस )
कामेश्वर कामत ( जेडीयू )

मुंगेर..
नीलम देवी ( कांग्रेस )
राजीव रंजन सिंह ( जेडीयू )

वाल्मीकिनगर..
बैद्यनाथ महतो ( जेडीयू )
घोषित नही ( कांग्रेस )





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.