पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है. जदयू प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के कामों से विरोधी परेशान हैं. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इस बार का चुनाव सच और झूठ के बीच है.
जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के कामों से राज्य में विकास हुआ है. इससे विरोधी परेशान होकर उनकी छवि को खराब करने के लिए हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस महागठबंधन में बड़े भाई होने की बात करता था. लेकिन होटवार जेल में लालू यादव से भीख मांगने पर 9 सीट मिल पाई है. बिहार में कांग्रेस का कोई जनाधार ही नहीं है. एनडीए की कांग्रेस से तो कोई लड़ाई ही नहीं है.
नीतीश के पास कोई जनाधार नहीं
वहीं, राजेश राठौड़ जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. जदयू के पास तो अपना उम्मीदवार तक नहीं है. सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जदयू को बीजेपी से उम्मीदवार तक उधार लेना पड़ा. नीतीश कुमार के पास कोई जनाधार नहीं है. इस चुनाव में नीतीश कुमार के चारो खाने चित्त हो जाएंगे.