पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत (Chhath Puja 2021 In Bihar) को लेकर ईटीवी भारत लगातार अपने दर्शकों को राजधानी पटना के कुछ प्रमुख घाटों की ग्राउंड रियलिटी की जानकारी लगातार दे रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम पटना के बांस घाट पहुंची. बांस घाट के मुख्य द्वार से गंगा नदी की दूरी ढाई किलोमीटर बताई गई. हालांकि अभी भी गंगा नदी तक पहुंचने के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सुपरवाइजर ने इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेने का दावा किया.
ये भी पढ़ें: नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
बांस घाट के मुख्य द्वार से गंगा नदी तक पहुंचने के लिए रास्ते का निर्माण पटना नगर निगम और पटना जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है. हालांकि इन ढाई किलोमीटर की दूरी के दौरान नहाए खाए के दिन तक आधा किलो मीटर के रास्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है. गौरतलब हो कि बांस घाट के गंगा तट पर पहुंचने के बाद घाट काफी चौड़ा नजर आता है. इस घाट पर खरना के दिन से कोविड टीकाकरण की व्यवस्था भी की गई है.
वहीं, घाट से महज 1 किलोमीटर दूरी पर इन घाटों पर अपने वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है. दूसरी ओर पटना के बांस घाट पर छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तैनात छठ पूजा समिति के मल्लू बताते हैं इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियों को रुकने की व्यवस्था पूजा समिति और पटना जिला प्रशासन के सहयोग से की गई है.
घाटों पर पटना पुलिस की तरफ से सैकड़ों पुलिस बल की तैनाती की गई है. घाट के मुख्य द्वार से लेकर गंगा घाट तक लाइटिंग की भी मुकम्मल व्यवस्था पटना जिला प्रशासन की ओर से करवाई गई है. दूसरी ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस घाट पर कई वॉच टावर भी बनाए गए हैं. ईटीवी भारत भी लोगों से यह अपील करता है कि यह घाट छठ व्रतियों के लिए बहुत ही सुगम है. इस घाट पर 1 किलोमीटर तक अपने वाहन से छठ व्रती जा सकते हैं. उन्हें डेढ़ किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय करके गंगा नदी तक पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: 70 मोटर बोट और 400 एनडीआरएफ के जवान पटना के घाटों पर तैनात