ETV Bharat / city

पटना में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कमिश्नर और आईजी ने की बैठक, जारी किए दिशा निर्देश - etv bharat

पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर कमिश्नर और आईजी ने बैठक भी की है. बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक
पटना में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:32 PM IST

पटना: पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का रिहर्सल 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू हुआ. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने को कहा गया. गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नर और आईजी की बैठक (Commissioner and IG Meeting Regarding Republic Day Celebrations) में कई निर्णय लिए गए. बैठक में डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे. हिंदी भवन सभागार में यह बैठक आयोजित हुई.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिखेगी बिहार झारखंड के NCC कैडेट्स के समूह नृत्य की झांकी, 20 बच्चों का हुआ चयन

बता दें कि परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, एसटीएफ, बीएसएपी पुरुष, बीएसएपी महिला, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, श्वान दस्त, फायर ब्रिगेड शामिल रहेंगे. परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी ने कई निर्देश दिए हैं.

जानकारी दे कि पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया है. समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पंडाल बनाने का और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सीटिंग प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा. इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आठ झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी.

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा "नशा मुक्ति" विषय पर झांकी
  • पर्यटन निदेशालय द्वारा "पुनौराधाम सीतामढ़ी" विषय पर झांकी
  • कृषि निदेशालय द्वारा "जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें" पर झांकी
  • राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा "हर घर दस्तक" विषय पर झांकी
  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा "बिहार में औद्योगिक विकास" विषय पर आधारित झांकी
  • महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा "समाज सुधार अभियान, बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान" विषय पर झांकी
  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा "बंदिशों से आजादी" विषय पर झांकी
  • बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा "मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" पर झांकी

यह भी पढ़ें- लखीसराय : गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, जारी किए कई निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का रिहर्सल 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू हुआ. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने को कहा गया. गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नर और आईजी की बैठक (Commissioner and IG Meeting Regarding Republic Day Celebrations) में कई निर्णय लिए गए. बैठक में डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे. हिंदी भवन सभागार में यह बैठक आयोजित हुई.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिखेगी बिहार झारखंड के NCC कैडेट्स के समूह नृत्य की झांकी, 20 बच्चों का हुआ चयन

बता दें कि परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, एसटीएफ, बीएसएपी पुरुष, बीएसएपी महिला, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, श्वान दस्त, फायर ब्रिगेड शामिल रहेंगे. परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी ने कई निर्देश दिए हैं.

जानकारी दे कि पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया है. समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पंडाल बनाने का और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सीटिंग प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा. इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आठ झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी.

  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा "नशा मुक्ति" विषय पर झांकी
  • पर्यटन निदेशालय द्वारा "पुनौराधाम सीतामढ़ी" विषय पर झांकी
  • कृषि निदेशालय द्वारा "जैविक उत्पाद अपनाएं, जीवन स्वस्थ बनायें" पर झांकी
  • राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा "हर घर दस्तक" विषय पर झांकी
  • उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना उद्योग विभाग द्वारा "बिहार में औद्योगिक विकास" विषय पर आधारित झांकी
  • महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग द्वारा "समाज सुधार अभियान, बाल विवाह एवं दहेज मुक्त बिहार है नारी का सम्मान" विषय पर झांकी
  • बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा "बंदिशों से आजादी" विषय पर झांकी
  • बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी पटना द्वारा "मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" पर झांकी

यह भी पढ़ें- लखीसराय : गणतंत्र दिवस को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, जारी किए कई निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.