पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं. सीएम नीतीश आज ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण (CM Nitish will inaugurate many schemes) करेंगे. शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. ऊर्जा विभाग के अनुसार शाम 4 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (Institute Of Health And Family Welfare) के परिसर में टेलीमेडिसिन स्टूडियो (ई-संजीवनी) का शुभारंभ (Telemedicine Studio In Patna) किया. इसके साथ ही उन्होंने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में 1919 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से 772 विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री परिसर में निर्माणाधीन स्वास्थ्य भवन का भी निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री ने जमुई में लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. उन्होंने ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारम्भ और उद्घाटन किया गया है. जब से हमलोगों को काम करने का मौका मिला है, तब से सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP