पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पार्टी कार्यालय में तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में विजयी होने वाले उम्मीदवार को बधाई दी. इस मौके पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग जनता की सेवा करते हैं और आगे भी करते रहेंगे, लेकिन कुछ लोगों ने क्या-क्या नहीं बोला. कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक है. जनता सब देखती है और जनता ने फिर से हम लोगों के काम पर विश्वास जताया है.
ये भी पढ़ें- JDU कार्यालय में CM नीतीश से मिलने पहुंचे दोनों नवनिर्वाचित MLA
''दोनों विधानसभा उपचुनाव में सभी नेताओं ने जनसंपर्क किया. लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखी. विरोधियों ने भी अपना विरोध किया. अपने तरीके से जनता ने फैसला दिया है. हम लोग तो पहले से कहते रहे हैं कि जनता ही मालिक है, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक है. हम लोग जनता की सेवा करते हैं और जनता ने हम लोगों के काम पर भरोसा जताया है. लोगों ने क्या-क्या नहीं बोला जनता सब देख रही थी.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का अब क्या जादू चलेगा. जो लोगों का स्वभाव है, उसी हिसाब से बोलते रहते हैं, करते रहते हैं, लेकिन उन सब चीजों में हम लोगों की कोई दिलचस्पी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों की बोलने में रुचि नहीं है, हम लोगों की रुचि काम करने में है. जनता जब तक चाहेगी हम काम करते रहेंगे. जदयू कार्यालय में रिजल्ट आने के बाद से ही माहौल पूरी तरह बदल गया है. हालांकि, 2 सीटों से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. बावजूद उपचुनाव में मिली जीत ने पूरी पार्टी में जान ला दी है.
ये भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव में JDU की जीत पर CM नीतीश ने जनता को दी बधाई
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट ऐसे तो जदयू की ही थी. दोनों सीटों पर जेडीयू विधायक के असमय निधन के कारण ये खाली हुई थी. लेकिन आरजेडी ने जिस तरह से चुनौती दी थी, उस कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया था. दोनों सीट पर फिर से मिली जीत से नीतीश कुमार को बड़ी राहत मिली है. जीत को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं. दीपावली से पहले मिली जीत पार्टी के लिए भी खास मायने है और इसलिए मुख्यमंत्री नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं.