ETV Bharat / city

उपचुनाव में जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिले CM नीतीश, जनता को दिया धन्यवाद

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के उत्साहित मंत्री, नेता और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया और जनता को धन्यवाद दिया.

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 5:37 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हुए उपचुनाव (By-elections) में मिली जीत से उत्साहित जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पार्टी कार्यालय पहुंचे. वे काफी देर तक जदयू कार्यालय में रहे. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित सभी मंत्री और सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान के नवनिर्वाचित विधायक भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश से मिले तारापुर और कुशेश्वरस्थान के नवनिर्वाचित MLA

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा की सीट जदयू की ही थी. जेडीयू के दो विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में मिली जीत से आरजेडी की चुनौती का जवाब दिया गया है. इसलिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दोगुनी है. मंत्री श्रवण कुमार और जयंत राज का भी कहना है कि यह बड़ी जीत है. मुख्यमंत्री इसीलिए पार्टी नेताओं से मिलने पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गयी और उपचुनाव में लगातार आरजेडी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा था. सरकार गिराने की बात तक हो रही थी. ऐसे में मिली जीत नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी नेता के लिए बड़ी राहत की बात है. इसलिए रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार जश्न मनाया जा रहा है.

'यह वक्त जनता के प्रति आभार प्रकट करने का है. कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीएम नीतीश मिल रहे हैं. यह जीत बड़ी है, इसमें कोई दो राय नहीं है. आज भी विकास और तरक्की की तरफ ही लोगों का ध्यान है.' -श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

'तारापुर और कुशेश्वरस्थान हमारी परंपरागत सीट रही है. लोगों ने हमारा साथ दिया है. जीत के बाद पार्टी के नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलने आए हैं.' -जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीटों- तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर हुए उपचुनाव (By-elections) में मिली जीत से उत्साहित जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पार्टी कार्यालय पहुंचे. वे काफी देर तक जदयू कार्यालय में रहे. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित सभी मंत्री और सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान तारापुर और कुशेश्वरस्थान के नवनिर्वाचित विधायक भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें- CM नीतीश से मिले तारापुर और कुशेश्वरस्थान के नवनिर्वाचित MLA

तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा की सीट जदयू की ही थी. जेडीयू के दो विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में मिली जीत से आरजेडी की चुनौती का जवाब दिया गया है. इसलिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी दोगुनी है. मंत्री श्रवण कुमार और जयंत राज का भी कहना है कि यह बड़ी जीत है. मुख्यमंत्री इसीलिए पार्टी नेताओं से मिलने पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव 2020 में पार्टी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गयी और उपचुनाव में लगातार आरजेडी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा था. सरकार गिराने की बात तक हो रही थी. ऐसे में मिली जीत नीतीश कुमार सहित पार्टी के सभी नेता के लिए बड़ी राहत की बात है. इसलिए रिजल्ट आने के बाद से ही लगातार जश्न मनाया जा रहा है.

'यह वक्त जनता के प्रति आभार प्रकट करने का है. कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीएम नीतीश मिल रहे हैं. यह जीत बड़ी है, इसमें कोई दो राय नहीं है. आज भी विकास और तरक्की की तरफ ही लोगों का ध्यान है.' -श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

'तारापुर और कुशेश्वरस्थान हमारी परंपरागत सीट रही है. लोगों ने हमारा साथ दिया है. जीत के बाद पार्टी के नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलने आए हैं.' -जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.