रांची/पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में महिलाओं की मांग पर पूरे राज्य में शराबबंदी को लागू किया गया, उसी प्रकार से अगर झारखंड में जेडीयू की सरकार बनती है तो यहां भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.
झारखंड में भी शराबबंदी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाई जाती है कि आदिवासी शराबबंदी के पक्ष में नहीं है, लेकिन आदिवासी महिलाओं के द्वारा शराबबंदी को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है. इसे देखते हुए अगर यहां की जनता जेडीयू को मौका देती है तो झारखंड में भी शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा.
रघुवर सरकार पर निशाना
इस दौरान सीएम ने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार-झारखंड पड़ोसी राज्य है. ऐसे में बिहार में शराबबंदी होने की वजह से कई लोग शराब का सेवन करने झारखंड आ जाते हैं जो निश्चित रूप से नशा मुक्ति के अभियान को कमजोर करता है.
-
लालू से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- इस बार बिहार में नहीं गलेगी नीतीश की दाल@UpendraRLSP @BiharRLSP @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @TeamTejashwi @RabriDeviRJD
— SHIVAM BAJPAI (@JBreakingBajpai) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/ulySlmdRCi
">लालू से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- इस बार बिहार में नहीं गलेगी नीतीश की दाल@UpendraRLSP @BiharRLSP @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @TeamTejashwi @RabriDeviRJD
— SHIVAM BAJPAI (@JBreakingBajpai) September 7, 2019
https://t.co/ulySlmdRCiलालू से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- इस बार बिहार में नहीं गलेगी नीतीश की दाल@UpendraRLSP @BiharRLSP @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @TeamTejashwi @RabriDeviRJD
— SHIVAM BAJPAI (@JBreakingBajpai) September 7, 2019
https://t.co/ulySlmdRCi
जनता से अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार कई बीमारियों का कारण शराब का सेवन है. इसीलिए यहां के लोगों से अपील है कि आने वाले चुनाव में झारखंड की जनता जेडीयू को वोट दे, ताकि इस राज्य को भी नशा से मुक्त किया जा सके..