ETV Bharat / city

वर्ष के अंत तक सभी इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य होगा पूरा: नीतीश

author img

By

Published : May 26, 2022, 10:22 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में लड़कियों को कम से कम 35 प्रतिशत का आरक्षण (35 percent reservation for girls) दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण होगा. पढ़ें पूरी खबर...

इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण
इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि इस साल के अंत तक सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण (Construction of Engineering College and Polytechnic College buildings ) कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में 17 से 23 वर्ष के 13.9 प्रतिशत बच्चे-बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त करते थे, जबकि 2021 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में यह दर 19.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 893.60 करोड़ रुपये की लागत के 17 भवनों का उद्घाटन एवं 193.67 करोड़ रुपये की लागत के 5 भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर

इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण: सीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिन 17 भवनों का उद्घाटन किया गया है जिसमें 8 जिलों के अभियंत्रण महाविद्यालय हैं. खगड़िया और बेतिया में पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण हुआ है. सासाराम, छपरा, पूर्णिया, भागलपुर, बख्तियारपुर एवं चंडी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कई भवनों का शिलान्यास किया गया है जिसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गुलजारबाग (पटना) और छपरा के पॉलिटेक्निक संस्थानों तथा मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाना है.

लड़कियों के लिए 35 प्रतिशत का आरक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को मजबूरी में बाहर पढ़ने के लिये नहीं जाना होगा. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में लड़कियों को कम से कम 35 प्रतिशत का आरक्षण (35 percent reservation for girls) दिया जा रहा है. मेडिकल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने सभी भवनों के रखरखाव पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि इस साल के अंत तक सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण (Construction of Engineering College and Polytechnic College buildings ) कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में 17 से 23 वर्ष के 13.9 प्रतिशत बच्चे-बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त करते थे, जबकि 2021 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में यह दर 19.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री पटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 893.60 करोड़ रुपये की लागत के 17 भवनों का उद्घाटन एवं 193.67 करोड़ रुपये की लागत के 5 भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण करेंगे.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर

इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण: सीएम ने कहा कि इस साल के अंत तक सभी इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवनों का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिन 17 भवनों का उद्घाटन किया गया है जिसमें 8 जिलों के अभियंत्रण महाविद्यालय हैं. खगड़िया और बेतिया में पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण हुआ है. सासाराम, छपरा, पूर्णिया, भागलपुर, बख्तियारपुर एवं चंडी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कई भवनों का शिलान्यास किया गया है जिसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गुलजारबाग (पटना) और छपरा के पॉलिटेक्निक संस्थानों तथा मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाना है.

लड़कियों के लिए 35 प्रतिशत का आरक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को मजबूरी में बाहर पढ़ने के लिये नहीं जाना होगा. मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई में लड़कियों को कम से कम 35 प्रतिशत का आरक्षण (35 percent reservation for girls) दिया जा रहा है. मेडिकल यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है. मुख्यमंत्री ने सभी भवनों के रखरखाव पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.