पटनाः प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले पटना के इको पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है पीएम मोदी से सभी 11 लोग एक साथ मिलेंगे. जातिगत जनगणना पर उनसे बात की जाएगी. मुख्यमंत्री ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि जाति के आधार पर जनगणना बिहार ही नहीं पूरे देश की मांग है.
इसे भी पढे़ं- PM मोदी से मुलाकात से पहले CM नीतीश ने कही ये बड़ी बात, सुनिए...
बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर बिहार का 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार (23 अगस्त) को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलेगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार सरकार में मंत्री जनक राम, मुकेश सहनी सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा शामिल हैं.
"आधे लोग तो पहुंच दिल्ली पहुंच चुके हैं. 11 लोगों को मिलना है. सब लोग एक साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे. बात बनेगी कि नहीं क्या बताएं. जातीय जनगणना की बात तो हम लगातार कहते आ रहे हैं. एक बार तो हो ही जाना चाहिए. यह केवल बिहार की बात नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की बात है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढे़ं- जातीय जनगणना की मांग करने वालों पर भड़के RK सिंह, कहा- Cast के नाम पर सत्ता में आ जाते हैं ऐसे लोग
दिलचस्प ये है कि जातीय जनगणना के पक्ष में भाजपा नहीं है, बावजूद अपने प्रतिनिधि को प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाई है. यानि इस जनगणना का विरोध करने भाजपा का प्रतिनिधि भी पीएम मोदी से मिलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी भी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी, सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि जेडीयू और राजद के साथ-साथ पीएम से मिलने वाले डेलिगेशन में भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुद पहले ही ये बता चुके हैं. इसके अलावा हम, वीआईपी, वामदल, एआईएमआईएम और कांग्रेस के भी प्रतिनिधि पीएम से मिलने जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: जातिगत जनगणना की विपक्षी मुहिम को झटका: पसमांदा समाज की मांग, मुसलमानों में भी हो OBC-EBC की गणना