पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने(Chief Minister Nitish Kumar) महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. वो जेपी के गांव जाएं, वहां देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है. हमलोगों ने वहां क्या-क्या किया है सबलोग जानते हैं. जिसको जहां आना है आ सकते हैं. वहीं प्रशांत किशोर के जन सुराज पदयात्रा पर कहा सबकी अपनी अपनी मर्जी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह
एक्सपर्ट को बुलवाकर मूर्ति लगवाई गई हैः मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि किस प्रकार से गांधी जी की मूर्ति गांधी मैदान में रखी हुई थी. फिर एक्सपर्ट को बुलाकर यहां बनवाया. अब गांधी जी बच्चे बच्चियों को आशीर्वाद दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आ कर बहुत अच्छा लगता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग तो इन्हीं की बात को मानकर जीवन में आगे चल रहे हैं.
सब को सब जगह आने-जाने का अधिकारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जेपी जयंती के मौके पर सिताबदियारा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको जाने का अधिकार है कोई आना चाहता है तो क्या कीजिएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पता कर ले किस तरह बढ़िया से हम लोगों ने वहां क्या-क्या बनवाया है. गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उन्हें भी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।
"किसी को कहीं भी आने जाने का अधिकार है. वो जेपी के गांव जाएं, वहां देखें कि हमलोगों ने क्या काम किया है. कितना बढ़िया से क्या-क्या बनवाया है. हमलोगों ने वहां क्या-क्या किया है सबलोग जानते हैं" - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
11 अक्टूबर सारण आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह : गौरतलब है कि कि बीते 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सीमांचल पहुंचे थे. पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नीतीश बीजेपी की पीठ में छूरा घोंपकर लालू की गोद में जा बैठे हैं. इसके बाद महागठबंधन ने भी अमित शाह की रैली के जवाब में सीमांचल में रैली करने का एलान किया था. अब जब एक बार फिर अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोरः राजधानी पटना में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज भित्तिहरवा स्थित गांधी आश्रम से जन सुराज यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. इस पदयात्रा की कुल दूरी 3500 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है. इसे पूरा करने में करीब 12 से 15 महीने लगने की संभावना है. वहीं बिहार के कई शहरों, गांवों और कस्बों तक जाकर प्रशांत किशोर खुद लोगों से संवाद करेंगे. बताया जाता है कि इस जन सुराज पदयात्रा के लिए पटना से पश्चिमी चंपारण जाने से पहले प्रशांत किशोर ने पूजा-अर्चना की और जनसुराज यात्रा की शुरुआत करने के लिए पश्चिम चंपारण के लिए निकल गये.
ये भी पढ़ेंः पटना में की पूजा, बड़े काफिले के साथ चंपारण निकले प्रशांत किशोर