पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग को लेकर कहा कि इस पर जनता जवाब देगी. उन्होंने बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो मेरे खिलाफ बोलेगा उसे फायदा होगा. नीतीश ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने के संबंध में भी साफ लहजे में कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं. पटना में शुक्रवार को रक्षाबंधन के दिन राजधानी वाटिका में 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में हरियाली को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - 2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश, सबको एकजुट करने की हमारी कोशिश.. आ रहे सभी के फोन
क्या ईडी सीबीआई का दुरुपयोग बिहार में हो सकता है? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''ये सब फालतु बात है. आप सोच लीजिए जो भी किसी चीज का दरुपयोग करने का आदी होगा तो आप समझ लीजिए कि जनता इसके बाद एक-एक चीज समझ करके अपना निर्णय लेगी.''
RCP पर खुलकर बोले नीतीश : नीतीश कुमार ने अपने करीबी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RP Singh) पर भी खुलकर बोलते हुए उनका बिना नाम लिए कहा कि जिन्हें सबसे ज्यादा अधिकार दिया उन्होंने कितना गड़बड़ किया. सीएम ने कहा कि हमलोग तो राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी साथ खड़े थे. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को इच्छा थी कि अब गठबंधन से अलग हुआ जाए और पार्टी अलग हो गई. बीजेपी के नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो हमारे खिलाफ बोलेगा उसे फायदा होगा और जो आरोप लगाएगा तभी पार्टी को फायदा होगा.
2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश : प्रधानमंत्री उम्मीदवार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब लोग बोलते रहते हैं. यह सब कोई बात नहीं है. उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का काम जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि, हम हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि इस तरह की कोई बात मेरे मन में नहीं है. जो कहता है कहता रहे. मेरे से भी जब कोई यह बात कहता है तो हम यही कहते हैं कि छोड़ो ये सब. हमारा काम है सबका काम करना और हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष एक साथ मिलकर चले. यह बहुत अच्छा होगा. लोगों की समस्याओं पर सब मिलकर बात करेंगे. समाज में अच्छा वातावरण रहे इसके लिए सभी मिलकर कोशिश करेंगे.
तेजस्वी के 10 लाख नौकरियों के वादे पर क्या बोले नीतीश : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों वाले वादे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, ''हम कोशिश कर रहे हैं, हमारा पूरा प्रयास रहेगा. 2015-2016 में भी हमने जो कहा था वो किया. उसका दूसरा चरण भी लाया गया. उसके अलावा भी बहुत काम किया है. हमने भी कहा है कि अधिक से अधिक रोजगार मिलना चाहिए.''
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, शराब पिओगे तो मरोगे ही : छपरा में शराब से हुई 6 लोगों की मौत के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शराब बुरी चीज है. उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि शराब बुरी चीज है, इसे पिओगे तो मरोगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी सभी के हित में है और शराब बंद होने से लोगों के घरों में खुशहाली आई है.