ETV Bharat / city

समाज सुधार अभियान: भागलपुर में CM नीतीश... जीविका दीदियों से कर रहे संवाद - CM Nitish Kumar meeting in Bhagalpur

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी (Corona infection decline in Bihar) आने के बाद एक बार फिर से जनता दरबार शुरू हो गया है. आज से समाज सुधार अभियान की भी फिर से शुरुआत हो रही है. आज मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा (Samaj Sudhar Abhiyan) की शुरुआत करने भागलपुर पहुंच गये हैं.

nitish
nitish
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 12:59 PM IST

भागलपुर: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान (samaj sudhar abhiyan) के तहत आज भागलपुर पहुंच गये हैं. प्रशासनिक स्‍तर पर कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदी से रूबरू होंगे. भागलपुर के अलावा बांका जिले की जीविका दीदी भी कार्यक्रम में भाग लेंगी. सीएम जीविका दीदी से संवाद करेंगे.

जीविका दीदियों की ओर से स्‍वागत गान भी प्रस्‍तुत की जाएगी. राज्य के कई मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जीविका व किलकारी द्वारा स्टाल लगाया गया है. साथ ही किलकारी के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को कुछ तालाबों की सौगात देंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभास्थल पर आने वाले लोगों को मास्क दिए जाएंगे. साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है और थर्मल स्कैनिग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?

चिकित्सक दल का भी गठन किया गया है जो वीआइपी मंच के पीछे रहेंगे. इसके अलावा जीविका दीदी जिस प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगी वहां तीन चिकित्सकों को रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक चिकित्सक की टीम एंबुलेंस के साथ रहेगी. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री जमुई में समाज सुधार अभियान करेंगे. मुख्यमंत्री जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिले की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव के फीडबैक के सवाल पर मुस्कुराते हुए बोले सीएम नीतीश- ' हमको का पता'

इसके बाद 26 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे और यहां बेगूसराय और खगड़िया जिले की समीक्षा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा की जनसभा में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समाज सुधार अभियान (samaj sudhar abhiyan) के तहत आज भागलपुर पहुंच गये हैं. प्रशासनिक स्‍तर पर कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदी से रूबरू होंगे. भागलपुर के अलावा बांका जिले की जीविका दीदी भी कार्यक्रम में भाग लेंगी. सीएम जीविका दीदी से संवाद करेंगे.

जीविका दीदियों की ओर से स्‍वागत गान भी प्रस्‍तुत की जाएगी. राज्य के कई मंत्री और अधिकारी भी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में जीविका व किलकारी द्वारा स्टाल लगाया गया है. साथ ही किलकारी के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. मुख्यमंत्री जीविका दीदियों को कुछ तालाबों की सौगात देंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभास्थल पर आने वाले लोगों को मास्क दिए जाएंगे. साथ ही सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है और थर्मल स्कैनिग भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ..तो क्या प्रशांत किशोर के जरिए नीतीश राजनीति की नई पटकथा लिख रहे हैं?

चिकित्सक दल का भी गठन किया गया है जो वीआइपी मंच के पीछे रहेंगे. इसके अलावा जीविका दीदी जिस प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगी वहां तीन चिकित्सकों को रखा जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान तक चिकित्सक की टीम एंबुलेंस के साथ रहेगी. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री जमुई में समाज सुधार अभियान करेंगे. मुख्यमंत्री जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और मुंगेर जिले की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव के फीडबैक के सवाल पर मुस्कुराते हुए बोले सीएम नीतीश- ' हमको का पता'

इसके बाद 26 फरवरी को बेगूसराय में मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा करेंगे और यहां बेगूसराय और खगड़िया जिले की समीक्षा करेंगे. समाज सुधार अभियान यात्रा की जनसभा में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही जिले के मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 22, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.