ETV Bharat / city

CM नीतीश ने पीर मुराद शाह के मजार पर चादरपोशी की - जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह

सीएम नीतीश कुमार ने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किये.

Nitish
Nitish
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:19 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किये. इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ राहत पैकेज के इंतजार में बिहार, 'डबल इंजन' सरकार में भी राज्य की हो रही उपेक्षा

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की. हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह मजार शरीफ के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

इस अवसर पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह (Sunni Waqf Board Chairman Mohd. ershadullah), मजार शरीफ के सचिव मो. अजीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Principal Secretary to Chief Minister Deepak Kumar), जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh), वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा (Patna SSP Upendra Sharma) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 'सर.. महागठबंध टूट गया है, RJD-कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है', सुनकर हंस पड़े CM नीतीश, जानें क्या कहा..

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शनिवार को हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किये. इस अवसर पर इमाम मोहम्मद अहमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये दुआ करायी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ राहत पैकेज के इंतजार में बिहार, 'डबल इंजन' सरकार में भी राज्य की हो रही उपेक्षा

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किये जाने की भी दुआ की. हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलेह मजार शरीफ के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया.

इस अवसर पर बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इरशादुल्लाह (Sunni Waqf Board Chairman Mohd. ershadullah), मजार शरीफ के सचिव मो. अजीम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार (Principal Secretary to Chief Minister Deepak Kumar), जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh), वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा (Patna SSP Upendra Sharma) सहित बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अकीदतमंद उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: 'सर.. महागठबंध टूट गया है, RJD-कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है', सुनकर हंस पड़े CM नीतीश, जानें क्या कहा..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.