ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार की अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ में जनसंपर्क यात्रा - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

बिहार में अभी 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है और उसके लिए अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है.

nitish
nitish
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 1:09 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज भी अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ (Barh Parliamentary Constituency) के कई इलाकों में जनसंपर्क यात्रा (Jan Sampark Yatra) कर रहे हैं. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अपने पुराने कार्यकर्ताओं और मित्रों से फीडबैक भी ले रहे हैं. नीतीश कुमार पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से उनकी दूरी बन गई थी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में CM नीतीश ने की जमीनी हकीकत की पड़ताल, लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री ने शनिवार को भी मोकामा के कई इलाकों में भ्रमण किया था और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी उनके साथ थे. आज भी मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार लगातार जनसंपर्क अभियान पर जोर दे रहे हैं और इसे 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

साथ ही पार्टी के अंदर आरसीपी सिंह बनाम ललन सिंह को लेकर जो खींचतान चल रही है, उसको लेकर भी चर्चा हो रही है. क्योंकि आरसीपी सिंह भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को यह खटक रहा है. मुख्यालय स्तर से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं और अब मुख्यमंत्री खुद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'शराब पीने से AIDS होता है...' CM नीतीश कुमार का बयान

बिहार में अभी 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है और उसके लिए अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री का ये जनसंपर्क यात्रा अभियान आगे भी चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करें, काफी उपयोगी होता है... मैंने भी चखा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज भी अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ (Barh Parliamentary Constituency) के कई इलाकों में जनसंपर्क यात्रा (Jan Sampark Yatra) कर रहे हैं. लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और अपने पुराने कार्यकर्ताओं और मित्रों से फीडबैक भी ले रहे हैं. नीतीश कुमार पांच बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से उनकी दूरी बन गई थी.

ये भी पढ़ें: बाढ़ में CM नीतीश ने की जमीनी हकीकत की पड़ताल, लोगों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

मुख्यमंत्री ने शनिवार को भी मोकामा के कई इलाकों में भ्रमण किया था और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना था. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी उनके साथ थे. आज भी मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार लगातार जनसंपर्क अभियान पर जोर दे रहे हैं और इसे 2024 की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

साथ ही पार्टी के अंदर आरसीपी सिंह बनाम ललन सिंह को लेकर जो खींचतान चल रही है, उसको लेकर भी चर्चा हो रही है. क्योंकि आरसीपी सिंह भी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. पार्टी के कई शीर्ष नेताओं को यह खटक रहा है. मुख्यालय स्तर से भी कई दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं और अब मुख्यमंत्री खुद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'शराब पीने से AIDS होता है...' CM नीतीश कुमार का बयान

बिहार में अभी 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है और उसके लिए अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. इसके कारण आचार संहिता भी लगा हुआ है. इसलिए मुख्यमंत्री ने इसे निजी कार्यक्रम घोषित कर रखा है, कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री का ये जनसंपर्क यात्रा अभियान आगे भी चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: 'ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करें, काफी उपयोगी होता है... मैंने भी चखा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.