पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी पटना गंगा ड्राइव वे परियोजना (Ganga Driveway Patna) के पहले पेज का सीएम नीतीश कुमार ने उद्धाटन (CM Nitish Kumar Inaugurated JP Ganga Path) किया. इस जेपी गंगा सेतु का नाम दिया गया है, जिसे क्वीन नेकलेस (Queens Necklace Patna) के नाम से भी जाना जाता है. इसके उद्घाटन के साथ ही पटना में लोग मुंबई मरीन ड्राइव (Marine Drive of Mumbai) का मजा ले रहे हैं. बता दें कि दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किलोमीटर है, जिसमें 6.5 किलोमीटर में 13 मीटर ऊंचाई तक बांध बनाकर निर्माण किया गया है. यह परिजना कुल 20 किलोमीटर का है, शेष हिस्सा 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस
"जेपी गंगा पथवे के बन जाने से राज्य में पर्यटन को काभी बढ़ावा मिलेगा. मरीन ड्राइव की तर्ज पर गंगा किनारे बने इस पथ को देखने बड़ी संख्या में बिहार और बाहर से लोग आयेंगे. गंगा किनारे जहां लोग जाना नहीं चाहते थे, देखियेगा वहां कितने लोग रहना चाहेंगे. इससे इलाके का विकास होगा. बिहार एक गरीब राज्य है लेकिन हम विकास में पीछे नहीं हैं. इस पथ के बन जाने से लोगों में काफी खुशी है. मेरा प्रयास है कि राज्य का तेजी से विकास हो."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
पीएमसीएच पहुंचना होगा आसानः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि गंगा पथ वे के बन जाने से राजधानी में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. शहर ही नहीं बाहर पीएमसीएच में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज आसानी से कम समय में मेडिकल कॉलेज पहुंच सकेंगे. इसके विकास के साथ ही गंगा किनारे के इलाके का लोगों को सुविधा और तरक्की का मार्ग खुलेगा. उन्होंने आगे कहा कि पीएमसीएच देश का बड़ा हॉस्पिटल बनेगा. सीएम ने विकसित हो रही परियोनओं का सभी लोगों से ध्यान रखने का अपील किया, ताकि कोई क्षति नहीं पहुंचा सके.
जेपी गंगा पथवे का इंतजार खत्मः पटना के लोगों को काफी दिनों से इस जेपीगंगा पथवे का इंतजार था जो आज खत्म हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद से इस पथ पर लोगों की भीड़ लगी रही. कोई पैदल तो कोई बाइक से तो किराये की गाड़ी लेकर जेपी गंगा पथ का आनंद लेते नजर आये. स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी खुशी देखी गई. आसपास के इलाके में मेला जैसा नजारा था. लोग आराम से मस्ती करते नजर आए.
मनोरम है पथवे का नजाराः जेपी गंगा पथवे का नजारा काफी मनोरम है. एक तरफ हरियाली और दूसरी तरफ गंगा नदी की लहरें. एक अनोखा दृश्य नजर आ रहा है. पथवे पर कोई सेल्फी तो कोई फोटो बना रहे थे. वहीं कुछ लोग वीडियो शूट कर रहे हैं तो कुछ लोग लाइव कर रहे थे. मौके पर लोगों का साफ तौर पर कहना था कि यह काफी अच्छा काम हुआ है और इससे हम लोग काफी खुश हैं.
गांधी मैदान का सफर हुआ आसानः अब बेली रोड, फुलवारी शरीफ समेत कई इलाके से होकर गुजरने वाले वाहन अटल पथ होकर गंगा पथवे पर आसानी से आ-जा सकेंगे. ऐसे में वह बिना जाम का सामना किए दीघा से गांधी मैदान स्थित एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक सफर कर पाएंगे. इससे आगे पीएमसीएच तक भी वाहन जा सकते हैं. उद्घाटन के मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पाटलिपुत्र सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
लोगों में खुशी: जेपी गंगा पथ का काम 2013 में शुरू हुआ था. ऐसे तो इसे 2017 में ही बनकर तैयार हो जाना था लेकिन इसमें 5 साल का विलंब हुआ. 20 किलोमीटर की यह परियोजना 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उद्घाटन के बाद इस मरीन ड्राइव का आनंद लेकर लोगों में खुशी देखी गयी.
जाम से मिलेगी मुक्ति: पटना समेत उत्तर बिहार के लोगों को इस मरिन ड्राइव से काफी सहूलियत होगी. लोगों को जाम से निजात मिलेगी और कम समय में आसानी से गांधी मैदान ,पीएमसीएच पहुंच सकेंगे. उद्घाटन होने के बाद गंगा पथ आमलोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गंगा पथ संपर्क पथ के द्वारा अशोक राजपथ और पीएमसीएच से जुड़ जाएगा. खास करके उत्तर बिहार से आने वाले लोग जिनको एम्स जाना हो रेलवे स्टेशन जाना हो या पटना पीएमसीएच जाना हो या गांधी मैदान जाना हो वैसे लोग दीघा ब्रिज से उतरकर गंगा पथ के रास्ते कम समय में अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
मुंबई का मरीन ड्राइव: मुंबई का मरीन ड्राइव (Mumbai Marine Drive) बेहद प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. समुंद्र के किनारों पर C के आकार में ये करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क है जिस पर सैलानी समुद्री लहरों का नजारा देखते हैं. प्राकृतिक सुंदरता बिखेरती ये छह लेन वाली कंक्रीट की सड़क है. मरीन ड्राइव के उत्तरी छोर पर गिरगांव चौपाटी और दक्षिणी सिरे पर नरीमन पॉइंट है. मरीन ड्राइव को क्वीन्स नेकलेस के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि जब रात में ड्राइव के साथ कहीं भी एक ऊंचे बिंदु से इस सड़क को देखा जाता है तो उस पर लगी स्ट्रीट लाइट एक हार में मोतियों की तरह दिखाई देती हैं.
पढ़ें-VIDEO: पटना के मरीन ड्राइव पर स्टंट की रिल्स बना रहे बाइक सवारों ने स्कूटी को उड़ाया