पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार शाम को दिल्ली रवाना हो गये. मुख्यमंत्री शादी समारोह में शिरकत करेंगे. दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव की बेटी की शादी 18 फरवरी को है. इसके ठीक 1 दिन बाद यानी 19 फरवरी को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी है. जो जानकारी मिल रही है उसके उनुसार दोनों ही शादी में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें- 22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी
यहां यह बताना भी जरूरी है कि दोनों नेताओं सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे संबंध हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री, दिल्ली दौरे के दौरान बीजेपी के कई नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. वही पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर भी जदयू नेताओं से चर्चा कर सकते हैं. जदयू यूपी, गोवा, मणिपुर और पंजाब में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वैसे भी जदयू के कुछ मंत्री चुनाव प्रचार में भी अब लग गए हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की धान खरीद की समीक्षा, बोले- राज्य में उसना चावल मिलों की बढ़ाएं संख्या
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में कोरोना संक्रमण में गिरावट (Corona infection decline in Bihar) के बाद अब एक बार फिर से समाज सुधार अभियान शुरू करने वाले हैं. 22 फरवरी को मुख्यमंत्री भागलपुर से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करेंगे. भागलपुर और बांका जिले की समीक्षा भी करेंगे. शराबबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति अभियान को लेकर जीविका दीदियों के साथ संवाद भी करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP