पटनाः 2012 से रक्षाबंधन को सरकार की ओर से बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस (Bihar Tree Protection Day) के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना के राजधानी वाटिका में पाटली के वृक्ष में राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान सीएम ने लोगों को पौध रोपण और वृक्षों की रक्षा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. सीएम ने बताया कि राज्य बंटवारे के हरियाली 9 फीसदी से बढ़कर 15 हो गई है.
पढ़ें-2024 में विपक्षी एकता पर बोले नीतीश, सबको एकजुट करने की हमारी कोशिश.. आ रहे सभी के फोन
"रक्षाबंधन के अवसर पर बहन की सुरक्षा की बात तो सभी लोग करते ही हैं. हम लोगों ने कहा कि वृक्ष की सुरक्षा के लिए भी कुछ होना चाहिए और इस कार्यक्रम की शुरुआत बिहार में करायी गई. सभी जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं और पेड़ की सुरक्षा की जा रही है."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
हरियाली है तभी धरती पर जीवन हैः नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड बटवारे के बाद बिहार में हरित क्षेत्र (Green Area In Bihar) की क्या हालत थी. उस बिहार का हरित क्षेत्र केवल 9 फीसदी के आसपास था. उसके बाद हम लोगों ने हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए काम शुरू किया और यह बढ़कर 15 फीसदी हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार अधिक से अधिक पौध रोपण का कार्यक्रम हो रहा है. हम लोगों ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की भी शुरुआत की. जल और हरियाली है तभी धरती पर जीवन है.
2012 से मनाया जाता है वृक्ष सुरक्षा दिवसः मुख्यमंत्री के साथ मौके पर जदयू नेता विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, शीला मंडल और संजय झा भी मौजूद थे. बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस कार्यक्रम 2012 से ही आयोजित हो रहा है और मुख्यमंत्री हर साल पाटली वृक्ष में राखी बांधते हैं. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी आना था, लेकिन तेजस्वी यादव दिल्ली गए हैं और इसी कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार