ETV Bharat / city

पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना - चिराग पासवान

लालू प्रसाद यादव के पटना लौटते ही एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार काफी मुखर हो गये है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी राजद पर जमकर निशाना साधा. लालू प्रसाद यादव की सरकार के कामकाज का हवाला देते हुए आइना दिखाया. पढ़ें पूरी खबर.

nitish
nitish
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 7:23 PM IST

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना लौटते ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजनीतिक तौर पर अपने पुराने रंग में लौट आये हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सरकार के दौरान की स्थिति की याद दिलाते हुए विपक्षी राजद (RJD) पर प्रहार किया. इससे पहले नीतीश कुमार विपक्ष के आरोपों का इतना मुखर तौर पर जवाब नहीं देते थे, आमतौर पर टाल जाते थे. लालू प्रसाद यादव के पटना आने के एक दिन बाद ही नीतीश काफी आक्रामक दिखे.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान में नीतीश ने गिनाए काम, कहा- 'दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के साथ दिया महिलाओं को आरक्षण'

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष, खासकर राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जिस तरह के बयान देते हैं, हम उसका संज्ञान नहीं लेते. उनके राज में सड़क, बिजली की क्या हालत थी, इसकी भी चर्चा करनी चाहिए. सब कुछ जनता के हाथ में है. हम किसी भी चीज का दावा नहीं कर सकते हैं. विपक्ष को इतना जरूर कहते हैं कि उनके समय में जो हालात थे, जनता उससे भी पूरी तरह वाकिफ है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का तंज: 'माननीय राज्यपाल ने 16 साल के NDA सरकार को आइना दिखा दिया'

उन्होंने कहा कि जो लोग आज बिजली और सड़क की बात करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके राज में बिहार में 700 मेगावाट बिजली थी. अब यह बढ़कर 6000 मेगा वाट हो गई है. उस समय सड़कों की क्या हालत थी, जरा उनसे भी पूछिए. साथ ही नीतीश ने लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने को लेकर भी तंज कसा. सीएम ने कहा, 'वो अंदर से भी बात करते ही रहते थे. सब कुछ करते ही रहते थे. वह चुनाव प्रचार में जाएं... नहीं जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

साथ ही नीतीश कुमार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भी निशाना साधा. यह पूछे जाने पर कि चिराग पासवान सिर्फ आपके प्रत्याशी को हराने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो नीतीश कुमार ने कहा कि वह करते रहे, जो करना है करें. लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोग बोलते हैं, लोकप्रियता हासिल करते हैं. कितनी लोकप्रियता मिल रही है... वह सब देख रहे हैं. हम ऐसी बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं. हम सिर्फ काम करने में विश्वास करते हैं और हम काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना लौटते ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजनीतिक तौर पर अपने पुराने रंग में लौट आये हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के सरकार के दौरान की स्थिति की याद दिलाते हुए विपक्षी राजद (RJD) पर प्रहार किया. इससे पहले नीतीश कुमार विपक्ष के आरोपों का इतना मुखर तौर पर जवाब नहीं देते थे, आमतौर पर टाल जाते थे. लालू प्रसाद यादव के पटना आने के एक दिन बाद ही नीतीश काफी आक्रामक दिखे.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान में नीतीश ने गिनाए काम, कहा- 'दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के साथ दिया महिलाओं को आरक्षण'

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार से पटना लौटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष, खासकर राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग जिस तरह के बयान देते हैं, हम उसका संज्ञान नहीं लेते. उनके राज में सड़क, बिजली की क्या हालत थी, इसकी भी चर्चा करनी चाहिए. सब कुछ जनता के हाथ में है. हम किसी भी चीज का दावा नहीं कर सकते हैं. विपक्ष को इतना जरूर कहते हैं कि उनके समय में जो हालात थे, जनता उससे भी पूरी तरह वाकिफ है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का तंज: 'माननीय राज्यपाल ने 16 साल के NDA सरकार को आइना दिखा दिया'

उन्होंने कहा कि जो लोग आज बिजली और सड़क की बात करते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनके राज में बिहार में 700 मेगावाट बिजली थी. अब यह बढ़कर 6000 मेगा वाट हो गई है. उस समय सड़कों की क्या हालत थी, जरा उनसे भी पूछिए. साथ ही नीतीश ने लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने को लेकर भी तंज कसा. सीएम ने कहा, 'वो अंदर से भी बात करते ही रहते थे. सब कुछ करते ही रहते थे. वह चुनाव प्रचार में जाएं... नहीं जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

साथ ही नीतीश कुमार ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भी निशाना साधा. यह पूछे जाने पर कि चिराग पासवान सिर्फ आपके प्रत्याशी को हराने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं तो नीतीश कुमार ने कहा कि वह करते रहे, जो करना है करें. लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. लोग बोलते हैं, लोकप्रियता हासिल करते हैं. कितनी लोकप्रियता मिल रही है... वह सब देख रहे हैं. हम ऐसी बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं. हम सिर्फ काम करने में विश्वास करते हैं और हम काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव

Last Updated : Oct 25, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.