ETV Bharat / city

पटना में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों से कहा- 'निर्माण कार्यों को जल्द करें पूरा'

पटना में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Patna) ने कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्यों का पूरा करने के दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में सीएम नीतीश कुमार
पटना में सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 2, 2022, 7:15 PM IST

Updated : May 2, 2022, 7:46 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन कई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया (CM Nitish inspected many under construction projects in Patna). सबसे पहले निर्माणाधीन परिवहन परिसर और एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के साथ कई दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण: नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ स्थित निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री को परिवहन विभाग द्वारा संचालित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि परिवहन परिसर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय भवन के साथ-साथ निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भवन, केंद्रीय कर्मशाला केंद्रीय भंडार, प्रतिष्ठान कर्मशाला, बस टर्मिनल एवं बस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है.

CM को निर्माण कार्यों की दी जानकारी: परिवहन परिसर में ही जिला परिवहन कार्यालय, पटना के भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है. परिवहन परिसर में बस टर्मिनल और 200 बसों के पड़ाव के लिए बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है. जहां से पटना नगर सेवा की बसों का परिचालन होगा. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने प्रस्तावित परिवहन परिसर के मॉडल की जानकारी दी. उन्होंने कंस्ट्रक्शन प्लान एवं परिवहन परिसर में निर्माण कराए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश: मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करें. इस परिसर के पहुंच पथ को भी चौड़ा रखें. परिसर के कुछ क्षेत्र में ग्रीनरी की भी व्यवस्था रखें. उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से एक ही परिसर में आमजनों को काफी सहूलियत होगी और सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह से मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी मौजूद थी.

पुरातात्विक उत्खनन का किया शुभारंभ: निर्माणाधीन परिवहन परिसर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोगों को ये जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था, लेकिन पटना संग्रहालय परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था. इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से जानेंगे एवं समझेंगे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह पुरातात्विक उत्खनन पटना संग्रहालय और बिहार विरासत विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. पटना संग्रहालय परिसर में विगत वर्षों में नाले की खुदाई के दौरान प्राचीन संरचनात्मक अवशेष प्राप्त हुए हैं. इन अवशेषों को ध्यान में रखते हुए यहां उत्खनन कार्य की शुरुआत की गई है. इसके बाद सीएम ने राजेन्द्र नगर स्थित निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी बताया कि कोई भी तकनीकी बाधा नहीं है और तेजी से कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूर्ण करें. इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गयी है. जब यह बनकर तैयार हो जायेगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा. उन्होंने कहा कि परिसर में ग्रीनरी को विकसित करें और यहां व्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण करायें. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन कई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया (CM Nitish inspected many under construction projects in Patna). सबसे पहले निर्माणाधीन परिवहन परिसर और एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के साथ कई दिशा-निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने अटल पथ और निर्माणाधीन JP गंगा पथ का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण: नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ स्थित निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री को परिवहन विभाग द्वारा संचालित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि परिवहन परिसर में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का मुख्यालय भवन के साथ-साथ निगम का क्षेत्रीय कार्यालय भवन, केंद्रीय कर्मशाला केंद्रीय भंडार, प्रतिष्ठान कर्मशाला, बस टर्मिनल एवं बस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है.

CM को निर्माण कार्यों की दी जानकारी: परिवहन परिसर में ही जिला परिवहन कार्यालय, पटना के भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है. परिवहन परिसर में बस टर्मिनल और 200 बसों के पड़ाव के लिए बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है. जहां से पटना नगर सेवा की बसों का परिचालन होगा. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने प्रस्तावित परिवहन परिसर के मॉडल की जानकारी दी. उन्होंने कंस्ट्रक्शन प्लान एवं परिवहन परिसर में निर्माण कराए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश: मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करें. इस परिसर के पहुंच पथ को भी चौड़ा रखें. परिसर के कुछ क्षेत्र में ग्रीनरी की भी व्यवस्था रखें. उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से एक ही परिसर में आमजनों को काफी सहूलियत होगी और सभी प्रकार की सुविधाएं एक ही जगह से मिल सकेगी. निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री शीला कुमारी मौजूद थी.

पुरातात्विक उत्खनन का किया शुभारंभ: निर्माणाधीन परिवहन परिसर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोगों को ये जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था, लेकिन पटना संग्रहालय परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था. इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से जानेंगे एवं समझेंगे.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह पुरातात्विक उत्खनन पटना संग्रहालय और बिहार विरासत विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. पटना संग्रहालय परिसर में विगत वर्षों में नाले की खुदाई के दौरान प्राचीन संरचनात्मक अवशेष प्राप्त हुए हैं. इन अवशेषों को ध्यान में रखते हुए यहां उत्खनन कार्य की शुरुआत की गई है. इसके बाद सीएम ने राजेन्द्र नगर स्थित निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने भी बताया कि कोई भी तकनीकी बाधा नहीं है और तेजी से कार्य किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूर्ण करें. इस साइंस सिटी के निर्माण को लेकर कई विशेषज्ञों की राय ली गयी है. जब यह बनकर तैयार हो जायेगा तो अपने आप में विशिष्ट होगा. उन्होंने कहा कि परिसर में ग्रीनरी को विकसित करें और यहां व्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण करायें. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 2, 2022, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.