पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा काफी शुद्धता और स्वच्छता से मनाया जाता है. यह पर्व 4 दिनों तक चलता है. इसी के मद्देनजर छठ पूजा की तैयारियां नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शुरू कर दी गई है. पटना के गंगा घाटों की सफाई नगर निगम कर्मी द्वारा की जा रही है .
सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व
नहाए खाए से लेकर पाड़न तक यह पर्व 4 दिन का होता है. जिसमें छठ व्रतियों को 3 दिनों तक उपवास रखना होता है और सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. गंगा में जाकर व्रतियों द्वारा सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जिसको लेकर नगर निगम के द्वारा गंगा घाटों की साफ सफाई शुरू कर दी गई है. 19 तारीख को खरना, फिर 20 को पहला अर्घ्य और 21 नवंबर को दूसरा अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती अन्न ग्रहण करेंगे.
प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी
नगर निगम कर्मी ने बताया कि छठ व्रत को लेकर गंगा घाटों की सफाई की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो. इस बार घाटों पर ज्यादा सजावट भी नहीं की जा रही है क्योंकि जिला प्रशासन की तरफ से यह निर्देश है कि मेला नहीं लगेगा और छठ व्रत को लोग अपने घरों में करेंगे.