पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर विपक्ष तंज कस रहा है. नीरा वाले बयान पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि शराबबंदी के समय में ही घोषणा की गई थी कि ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को नीरा के व्यवसाय से जोड़ेंगे. नीतीश कुमार सिर्फ घोषणा करते हैं. इस बयान पर बीजेपी ने राजद को घसीटते हुए कहा कि वे लोग चाहते हैं शराबबंदी हट जाए.
यह भी पढ़ें- समाज सुधार अभियान में सासाराम पहुंचे CM नीतीश बोले- शराब पीना है तो मत आइए बिहार
'मुख्यमंत्री को आज नीरा याद आ रहा है, जबकि शराबबंदी कानून लाने के समय ही ये कहा गया था कि ताड़ी व्यवसाय से जो लोग जुड़े हैं, उनके लिए नीरा का व्यवसाय होगा. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा का क्या हुआ, आज उन्हें याद आया है. मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणा करते हैं. आजकल समाज सुधार के नाम पर सभाओं में अलोकतांत्रिक भाषा का उपयोग कर रहे हैं. लोग भी देख रहे हैं. सिर्फ दिखावे के लिए मुख्यमंत्री कुछ से कुछ बोल रहे हैं. बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. सत्ता के संरक्षण में शराब बेची जा रही है. बड़े तस्कर नहीं पकड़े जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के एकल प्रयास से कुछ नहीं होगा. अगर उनकी यही इच्छा है कि शराबबंदी हो तो फिर सभी दलों को एक साथ रखकर समीक्षा करनी होगी. विचार करना होगा.' -एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद
'राजद के लोग चाहते हैं कि बिहार में खुलेआम शराब मिले और लोग पिएं. इसीलिए मुख्यमंत्री की भाषा उन्हें खराब लगती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो ऐसा कुछ नहीं कहा. मुख्यमंत्री ने शराब पीने वाले लोगों के लिए जो कुछ कहा, वो सही है. निश्चित तौर पर उन्होंने शराबियों के लिए संदेश दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू है. विपक्ष को बेचैनी है और उन्हें बताना चाहिए कि उनके लोग किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. आज दूसरे को सीख दे रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है.' -विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
बता दें कि 22 दिसंबर से मुख्यमंत्री ने समाज सुधार अभियान यात्रा की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री पूर्ण नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए यह अभियान चला रहे हैं, जो 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री 12 जिलों में जाकर 15 जिलों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में सभी आला अधिकारी के साथ जिले के प्रभारी मंत्री और सभी जनप्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश की यात्रा पर लग सकता है कोरोन का ग्रहण! विपक्ष ने समाज सुधार अभियान रद्द करने की दी सलाह
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP