पटना : राज्य में गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्र राजद ने विरोध मार्च निकाला. छात्र राजद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर बढ़ने लगे. ये सभी सीएम आवास घेरने जा रहे थे.
पुलिस बरसाईं लाठियां
पटना पुलिस ने उन्हें इनकम टैक्स के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने से रोका तो छात्र उग्र हो गए. सभी पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. प्रतिबंधित क्षेत्र में बढ़ रहे राजद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई.
कई छात्र राजद कार्यकर्ता हिरासत में
वहीं, छात्र राजद कार्यकर्ता लाठीचार्ज के बाद पटना पुलिस की टीम पर ईंट और पत्थर बरसाने लगे. कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस प्रदर्शन के दौरान कई छात्र राजद कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.