पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Paras) के आरोप पर लोजपा रामविलास प्रमुख व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. चिराग ने कहा कि उन्होंने (पशुपति पारस) हत्या के जो आरोप लगाये, वो काफी गंभीर आरोप है. साथ ही चिराग ने कहा कि चाचा ने उन्हें पार्टी और परिवार से पहले ही बाहर कर दिया. ऐसे में चाचा के हर प्रेस कॉफ्रेंस में चिराग की चर्चा क्यों?
ये भी पढ़ें: जिस चौहरमल जयंती में हुआ चिराग का स्वागत, वहां पशुपति पारस को दिखाया गया काला झंडा
चिराग पासवान ने कहा कि 'उन्हें अपना काम करना चाहिए. मेरे पास समय नहीं है. मैं दिन रात काम कर रहा हूं. पूरे बिहार का भ्रमण कर रहा हूं. लोगों से मिल रहा हूं. मेरे लिए यह विचलित करने की बात है कि मैं अपने पिता समान चाचा की हत्या करवा सकता हूं. अगर आपके घर दूध फट जाएगा तो आप कहिएगा कि चिराग ने नींबू डाल दिया. मैंने लिख कर दे दिया है कि मैं अगर दोषी हूं तो मुझ पर कार्रवाई करें. पशुपति पारस मेरे चाचा है, इसके बावजूद एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से रिश्तो को तार-तार किया है'.
चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार को लिखा पत्र: इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस पर हुए हमले की जांच की मांग की है. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी और लिखा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आदरणीय पशुपति पारस पर हुए हमले को लेकर जांच की मांग की.
चिराग पर चाचा पशुपति पारस का गंभीर आरोप: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मोकामा में उन पर जानलेवा हमला कराया. उन्होंने कहा कि चौहरमल मेले में शनिवार को हुई घटना के पीछे सांसद चिराग पासवान की साजिश है. केंद्रीय मंत्री ने आगे भी ऐसी आशंका को देखते हुए राज्य सरकार से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
मोकामा के घोसवारी में हुआ था हमला: 16 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर मोकामा के घोसवारी में हमला हुआ था. चौहरमल जयंती पर चिराग पासवान भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन चिराग का स्वागत हुआ और उनके तुरंत बाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पर हमला हो गया. पशुपति कुमार पारस के काफिले पर पत्थरबाजी की गई, उन्हें काला झंडा दिखाया गया था. अब इस मामले में पशुपति कुमार पारस ने भतीजे चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: पशुपति पारस को भतीजे से जान का खतरा, कहा- 'मेरी हत्या करवा सकता है चिराग पासवान'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP