पटनाः सहरसा एडीएम (Saharsa ADM) के बेटे की मौत मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पटना पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) पटना के बोरिंग रोड स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. शोक संतप्त परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते हुए चिराग पासवान ने सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने और सजा दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पटना: बेटे की मौत पर सहरसा ADM ने उठाये सवाल, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
बता दें कि एडीएम के बेटे का शव गंगा घाट से बरामद हुआ था. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने स्थानीय युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था. दीघा थाने में एफआईआर दर्ज करवाने में पहले तो उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी, बाद में एसएसपी की फटकार के बाद थानेदार ने एफआईआर दर्ज किया.
परिजनों का कहना है कि प्रशासन की ओर से शुरू से ही मामले की लीपापोती की कोशिश की गई. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं परिजन न्याय के लिए दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. वहीं मुलाकात करने पहुंचे चिराग पासवान ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है.