ETV Bharat / city

प्राइवेट स्कूलों में हो रहा बच्चों का कोरोना टीकाकरण, छात्र बोले- 'वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं'

पटना के स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण (Children Corona Vaccination in Patna Schools) लगाए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पढ़ें रिपोर्ट..

बच्चों का कोरोना टीकाकरण
बच्चों का कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 2:14 PM IST

पटना: बिहार में सोमवार से 15 से 17 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination For Children) अभियान शुरू हो गया. ऐसे में मंगलवार को राजधानी पटना में 15 से 17 एज ग्रुप के 9540 बच्चों का टीकाकरण किया गया. पटना में अब तक इस एज ग्रुप के 15,207 बच्चों का वैक्सीनेशन हो गया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के ईडी बोले- एक माह के अंदर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करने का है लक्ष्य

मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए पटना में कुल 194 सेशन साइट तैयार किए गए थे, जिसमें 122 सरकारी विद्यालय और 27 प्राइवेट विद्यालय में वैक्सीनेशन को लेकर सेशन साइट तैयार किए गए थे. सभी सेशन साइट पर टीकाकरण के लिए 2 वैक्सीनेटर और एक वेरी फायर की व्यवस्था की गई थी.

बच्चों का कोरोना टीकाकरण

पटना के 27 प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीनेशन सेशन साइट बनाकर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. प्रत्येक स्कूल को वैक्सीनेशन के लिए 2 दिन का समय मिल रहा है. इस अवधि में विद्यालय के सभी 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करा दिया जाना है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड लेकर आने को कहा जा रहा है और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'

पटना के गांधी मैदान स्थित क्राइस्टचर्च स्कूल के बच्चों ने बताया कि वैक्सीनेशन से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और सभी बच्चों को वैक्सीन लेना चाहिए, जो भी 15 से 17 वर्ष की उम्र सीमा में आते हैं. बच्चों ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए वैक्सीनेशन के बाद भी हमें सभी सावधानियां बरतनी होगी.

''वैक्सीनेशन के लिए स्कूल को 2 दिन का समय मिला है और हमें पूरा विश्वास है कि स्कूल के सभी 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में आने वाले लगभग ढाई सौ की संख्या में बच्चों का वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को पूर्व से बता दिया गया है कि आधार कार्ड लेकर आना है और खाना खाकर आना है.''- तृप्ति माधव, एकेडमिक हेड, क्राइस्टचर्च स्कूल

बता दें कि बुधवार को पटना में 15 से 17 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 249 सेशन साइट तैयार किए गए हैं, जिसमें 148 सरकारी स्कूल और 56 प्राइवेट स्कूल के सेशन साइट शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में सोमवार से 15 से 17 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination For Children) अभियान शुरू हो गया. ऐसे में मंगलवार को राजधानी पटना में 15 से 17 एज ग्रुप के 9540 बच्चों का टीकाकरण किया गया. पटना में अब तक इस एज ग्रुप के 15,207 बच्चों का वैक्सीनेशन हो गया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के ईडी बोले- एक माह के अंदर सभी बच्चों का वैक्सीनेशन करने का है लक्ष्य

मंगलवार को वैक्सीनेशन के लिए पटना में कुल 194 सेशन साइट तैयार किए गए थे, जिसमें 122 सरकारी विद्यालय और 27 प्राइवेट विद्यालय में वैक्सीनेशन को लेकर सेशन साइट तैयार किए गए थे. सभी सेशन साइट पर टीकाकरण के लिए 2 वैक्सीनेटर और एक वेरी फायर की व्यवस्था की गई थी.

बच्चों का कोरोना टीकाकरण

पटना के 27 प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीनेशन सेशन साइट बनाकर वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है. प्रत्येक स्कूल को वैक्सीनेशन के लिए 2 दिन का समय मिल रहा है. इस अवधि में विद्यालय के सभी 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण करा दिया जाना है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को आधार कार्ड लेकर आने को कहा जा रहा है और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सबसे पहले रितिका ने ली कोरोना की वैक्सीन, कहा- 'घबराए नहीं और टीकाकरण जरूर कराएं'

पटना के गांधी मैदान स्थित क्राइस्टचर्च स्कूल के बच्चों ने बताया कि वैक्सीनेशन से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और सभी बच्चों को वैक्सीन लेना चाहिए, जो भी 15 से 17 वर्ष की उम्र सीमा में आते हैं. बच्चों ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए वैक्सीनेशन के बाद भी हमें सभी सावधानियां बरतनी होगी.

''वैक्सीनेशन के लिए स्कूल को 2 दिन का समय मिला है और हमें पूरा विश्वास है कि स्कूल के सभी 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में आने वाले लगभग ढाई सौ की संख्या में बच्चों का वैक्सीनेशन करा लिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को पूर्व से बता दिया गया है कि आधार कार्ड लेकर आना है और खाना खाकर आना है.''- तृप्ति माधव, एकेडमिक हेड, क्राइस्टचर्च स्कूल

बता दें कि बुधवार को पटना में 15 से 17 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 249 सेशन साइट तैयार किए गए हैं, जिसमें 148 सरकारी स्कूल और 56 प्राइवेट स्कूल के सेशन साइट शामिल हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.