ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार ने बोट से किया गया जी डैम का भ्रमण - रबड़ डैम गया जी

बिहार के गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी डैम और सीताकुण्ड जाने वाली स्टील ब्रिज का लोकार्पण किया. पितृपक्ष मेला महासंगम का उद्घाटन करने के बाद सीएम को नौका से गयाजी डैम का भ्रमण कराया गया. आगे पढ़ें खबर...

गया जी डैम
गया जी डैम
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:32 PM IST

गया: बिहार के गया में जल संसाधन विभाग के द्वारा बिहार के पहले और देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण किया गया है, जिसका नाम गया जी डैम (Gaya Ji Dam) रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया जी डैम और सीताकुण्ड जाने के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला महासंगम का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टील पुल से सीताकुंड को पहुंचे और उन्होंने वहां दर्शन किया.

पढ़ें: गया में तर्पण के लिए नहीं होगी पानी की कमी, 277 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रबर डैम का 25 फीसदी कार्य पूरा

नीतीश ने किया डैम का भ्रमण: इसके बाद बोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीताकुंड से देवघाट के तट पर पहुंचे. बोट से उन्होंने रबर डैम को नजदीक से देखा. इसके बाद दोनों विष्णुपद मंदिर को गएं. उनके साथ में मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे. अधिकारियों का पूरा अमला भी मौके पर नाव के सहारे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुटा रहा. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.


पहली बार फल्गु में चला बोट: गया में फल्गु नदी में पहली बार बोट चल रहा है. नदी में बनाए गए गयाजी डैम में बोट भी अब वहां आएं लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डैम वहां आए लोगों के लिए कई सुविधा लेकर आ रहा है. अब विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में सालों भर पानी उपलब्ध रहेगा, वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पिंडदान, स्नान और तर्पण में आसानी होगी.

पढ़ें-गया के रबर डैम का नाम बदलकर हुआ 'गया जी' डैम, 8 सितंबर को CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

गया: बिहार के गया में जल संसाधन विभाग के द्वारा बिहार के पहले और देश के सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण किया गया है, जिसका नाम गया जी डैम (Gaya Ji Dam) रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गया जी डैम और सीताकुण्ड जाने के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष मेला महासंगम का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्टील पुल से सीताकुंड को पहुंचे और उन्होंने वहां दर्शन किया.

पढ़ें: गया में तर्पण के लिए नहीं होगी पानी की कमी, 277 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रबर डैम का 25 फीसदी कार्य पूरा

नीतीश ने किया डैम का भ्रमण: इसके बाद बोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीताकुंड से देवघाट के तट पर पहुंचे. बोट से उन्होंने रबर डैम को नजदीक से देखा. इसके बाद दोनों विष्णुपद मंदिर को गएं. उनके साथ में मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद थे. अधिकारियों का पूरा अमला भी मौके पर नाव के सहारे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुटा रहा. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी.


पहली बार फल्गु में चला बोट: गया में फल्गु नदी में पहली बार बोट चल रहा है. नदी में बनाए गए गयाजी डैम में बोट भी अब वहां आएं लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डैम वहां आए लोगों के लिए कई सुविधा लेकर आ रहा है. अब विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु नदी में सालों भर पानी उपलब्ध रहेगा, वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को पिंडदान, स्नान और तर्पण में आसानी होगी.

पढ़ें-गया के रबर डैम का नाम बदलकर हुआ 'गया जी' डैम, 8 सितंबर को CM नीतीश करेंगे लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.