पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने पटना सिटी में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. सभी छठव्रतियों ने घंटों तक गंगा नदी में स्नान कर भगवान भास्कर का ध्यान किया. जैसे ही भगवान सूर्य अस्त होने लगे, छठव्रतियों ने संध्या अर्घ्य देना शुरू कर दिया.
उत्साह में दिखे लोग
छठ पर्व के तीसरे दिन शनिवार को पटना सिटी के गायघाट में लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिली. बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी छठ पर्व के दौरान काफी उत्साह में नजर आए. पटना सिटी के गायघाट पर भारी संख्या में छठव्रतियों की भीड़ देखने को मिली.
विधि-विधान से की सूर्य देव की पूजा
छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग घाटों पर पहुंचे. हर्षोल्लास के साथ छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया. रविवार की सुबह छठव्रतियां उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी.