ETV Bharat / city

मौसम में सुधार से बदल गयी सरकारी स्कूलों की टाइमिंग, जानें नया टाइम टेबल

पटना जिले के सभी सरकारी स्कूलों के खोलने के समय में बदलाव (Change Opening Timings of All Government Schools in Patna) किया गया है. अब यह स्कूल सुबह 6:30 बजे से दिन में 11:30 बजे तक संचालित रहेंगे. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन योजना का संचालन 11:30 बजे से किया जाएगा. यह व्यवस्था आगामी 30 जून तक जारी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

सरकारी स्कूलों के खोलने के समय में बदलाव
सरकारी स्कूलों के खोलने के समय में बदलाव
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:53 PM IST

पटना: राजधानी पटना के जिले के सभी सरकारी सह सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय (Primary School in Patna) से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के स्कूलों को खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह स्कूल सुबह 6:30 बजे से दिन में 11:30 बजे तक संचालित रहेंगे. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन योजना का संचालन 11:30 बजे से किया जाएगा. यह व्यवस्था आगामी 30 जून तक जारी रहेगी. इसके बाद विद्यालय पूर्व वर्षों की भांति में संचालित किया जाएग. जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से शनिवार को जारी एक आदेश में स्कूलों के संचालन को लेकर पूर्व में जारी किए गए निर्देश को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : सुपौल में स्कूल जांच करने गए शिक्षा विभाग के डीपीओ के साथ युवती ने की बदसलूकी

स्कूलों को खोलने के समय में परिवर्तन : ज्ञात हो कि पूर्व के आदेश में मौसम में सुधार को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को सुबह 10:45 बजे तक संचालन का निर्देश दिया गया था. आदेश पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि भूमिहीन या भवन हीन विद्यालय जो भवन युक्त विद्यालय के साथ टैग होकर संचालित हो रहे हैं, ऐसे विद्यालयों को 27 जून से दो पाली यानी प्रातः पाली एवं दूसरी पाली में संचालित करने का निर्देश दिया जाता है.

पटना: राजधानी पटना के जिले के सभी सरकारी सह सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय (Primary School in Patna) से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के स्कूलों को खोलने के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. अब यह स्कूल सुबह 6:30 बजे से दिन में 11:30 बजे तक संचालित रहेंगे. प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन योजना का संचालन 11:30 बजे से किया जाएगा. यह व्यवस्था आगामी 30 जून तक जारी रहेगी. इसके बाद विद्यालय पूर्व वर्षों की भांति में संचालित किया जाएग. जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से शनिवार को जारी एक आदेश में स्कूलों के संचालन को लेकर पूर्व में जारी किए गए निर्देश को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : सुपौल में स्कूल जांच करने गए शिक्षा विभाग के डीपीओ के साथ युवती ने की बदसलूकी

स्कूलों को खोलने के समय में परिवर्तन : ज्ञात हो कि पूर्व के आदेश में मौसम में सुधार को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को सुबह 10:45 बजे तक संचालन का निर्देश दिया गया था. आदेश पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि भूमिहीन या भवन हीन विद्यालय जो भवन युक्त विद्यालय के साथ टैग होकर संचालित हो रहे हैं, ऐसे विद्यालयों को 27 जून से दो पाली यानी प्रातः पाली एवं दूसरी पाली में संचालित करने का निर्देश दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : 'संज्ञा की क्या परिभाषा है'.. बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर

ये भी पढ़ें- VIDEO: हिंदी और उर्दू के लिए ब्लैकबोर्ड का बंटवारा, 'टू इन वन' पढ़ाई देखकर दांतों तले दबा लेंगे ऊंगली

ये भी पढ़ें- OMG! उर्दू के टीचर से जंचवा दी साइकोलॉजी की कॉपियां, समझ से परे प्रिंसिपल की दलील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.