ETV Bharat / city

पटना में स्नैचिंग: युवक के गले से चेन छीनकर बदमाश फरार

author img

By

Published : May 7, 2022, 10:52 PM IST

पटना में चेन स्नैचिंग (chain snatching in patna) की घटना से हड़कंप मच गया. दरअसल, राजधानी के बेऊर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक के गले से सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार हो गए.

पटना में चेन स्नैचिंग
पटना में चेन स्नैचिंग

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर इलाके में इन दिनों छिनतई की घटना लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार को भी एक व्यक्ति की सोने की चेन पर झपट्टा मार अपराधियों ने झपट्टा मारकर फरार हो गए. घटना बेऊर (Beur police station area) के महावीर कॉलोनी रोड में घटित हुई.

ये भी पढ़ें- पटना में चेन स्नैचिंग : दिनदहाड़े गले से खींची चेन, CCTV में नजर आए बदमाश

सोने की चेन पर मारा झपट्टा: दरअसल, एक शख्स दुकान से सामान ले रहा था और जैसे ही बुलेट पर बैठने के लिए वह गया वैसे ही मोटरसाइकिल सवार दो झपट्टा मारों ने सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया और चेन लेकर फरार हो गए. जब व्यक्ति थाने में शिकायत दर्ज करने गया तो वहां भी उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि कोई निशान नहीं है. जबकि उसके गले पर चेन के खींचे जाने के निशान भी दिखाई दे रहे थे.

पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस: बहरहाल, पुलिस जांच के लिए जरूर आई, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं हैं. राजधानी पटना में चैन स्नैचिंग, मोबाइल झपट्टा मार कर भागने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर इलाके में इन दिनों छिनतई की घटना लगातार बढ़ रही हैं. शनिवार को भी एक व्यक्ति की सोने की चेन पर झपट्टा मार अपराधियों ने झपट्टा मारकर फरार हो गए. घटना बेऊर (Beur police station area) के महावीर कॉलोनी रोड में घटित हुई.

ये भी पढ़ें- पटना में चेन स्नैचिंग : दिनदहाड़े गले से खींची चेन, CCTV में नजर आए बदमाश

सोने की चेन पर मारा झपट्टा: दरअसल, एक शख्स दुकान से सामान ले रहा था और जैसे ही बुलेट पर बैठने के लिए वह गया वैसे ही मोटरसाइकिल सवार दो झपट्टा मारों ने सोने की चेन पर झपट्टा मार दिया और चेन लेकर फरार हो गए. जब व्यक्ति थाने में शिकायत दर्ज करने गया तो वहां भी उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि कोई निशान नहीं है. जबकि उसके गले पर चेन के खींचे जाने के निशान भी दिखाई दे रहे थे.

पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस: बहरहाल, पुलिस जांच के लिए जरूर आई, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का कोई मामला नहीं हैं. राजधानी पटना में चैन स्नैचिंग, मोबाइल झपट्टा मार कर भागने वाले गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.