ETV Bharat / city

बिहार को 4 मिनरल ब्लाक का आवंटन, बढ़ेगा राजस्व.. मिलेगा रोजगार.. - Mineral quarrying

माना जा रहा है कि बिहार के 3 जिले गया, सासाराम और औरंगाबाद के 4 मिनरल ब्लाक में उत्खनन से बिहार में रोजगार के साथ प्रदेश को हो रहे राजस्व की कमी की समस्या दूर होगी. वहीं काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

े्
े्
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:53 PM IST

पटना: केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा बिहार के 3 जिलों में 4 मिनरल ब्लाक (Mineral block) का आवंटन किया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद, गया और सासाराम जिले में खनन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मिनरल उत्खनन के लिए आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बोले खान एवं भूतत्व मंत्री- पोटैशियम और क्रोमियम के भंडार बिहार में मिले, खनन को मिली मंजूरी

दरअसल भारत सरकार के तत्वाधान में मंडल उत्खनन की संभावना को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार को आवंटित मंडल ब्लॉक में औरंगाबाद एवं गया जिले में पोटाश और सासाराम में क्रोमियम निकेल का भंडार है. जो बिहार को आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोल इंडिया की 39 खनन परियोजनाओं में विलंब : रिपोर्ट

इन चारों मिनरल ब्लॉक की नीलामी अति शीघ्र करवाई जाएगी. माना जा रहा है कि नीलामी के बाद खनन होने से प्रदेश में नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं बिहार की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. दरअसल प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग, अन्य योजना और राज्य की अन्य कृषि आधारित योजना जैसे बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहित नीति 2020 पर भी प्रस्तुतीकरण दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले मंत्री जनक राम- अब बालू खनन में नहीं होगी गड़बड़ी

माना जा रहा है कि बिहार के 3 जिले गया, सासाराम और औरंगाबाद के 4 मिनरल ब्लाक में उत्खनन से बिहार में रोजगार के साथ प्रदेश को हो रहे राजस्व की कमी की समस्या दूर होगी. वहीं काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

पटना: केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा बिहार के 3 जिलों में 4 मिनरल ब्लाक (Mineral block) का आवंटन किया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद, गया और सासाराम जिले में खनन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मिनरल उत्खनन के लिए आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बोले खान एवं भूतत्व मंत्री- पोटैशियम और क्रोमियम के भंडार बिहार में मिले, खनन को मिली मंजूरी

दरअसल भारत सरकार के तत्वाधान में मंडल उत्खनन की संभावना को लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कई राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार को आवंटित मंडल ब्लॉक में औरंगाबाद एवं गया जिले में पोटाश और सासाराम में क्रोमियम निकेल का भंडार है. जो बिहार को आवंटित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोल इंडिया की 39 खनन परियोजनाओं में विलंब : रिपोर्ट

इन चारों मिनरल ब्लॉक की नीलामी अति शीघ्र करवाई जाएगी. माना जा रहा है कि नीलामी के बाद खनन होने से प्रदेश में नए रोजगार का सृजन होगा, वहीं बिहार की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. दरअसल प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग, अन्य योजना और राज्य की अन्य कृषि आधारित योजना जैसे बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहित नीति 2020 पर भी प्रस्तुतीकरण दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले मंत्री जनक राम- अब बालू खनन में नहीं होगी गड़बड़ी

माना जा रहा है कि बिहार के 3 जिले गया, सासाराम और औरंगाबाद के 4 मिनरल ब्लाक में उत्खनन से बिहार में रोजगार के साथ प्रदेश को हो रहे राजस्व की कमी की समस्या दूर होगी. वहीं काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.