ETV Bharat / city

मोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क के दो लेन बनने काे मिली केंद्र की सहमति, 428 करोड़ की आयेगी लागत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की स्थायी वित्त समिति ने नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319 ए के मोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क को दो लेन बनाये जाने को हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना पर 428 करोड़ की लागत आयेगी. मोहनियां में इस पथ पर लगभग 3 कि.मी. लम्बे एक बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा.

Minister Nitin Naveen
Minister Nitin Naveen
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:21 AM IST

पटना: हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए के मोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क (Mohania Ramgarh Chausa road) को दो लेन बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से सहमति मिल गयी है. इस परियोजना पर 428 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पेव्ड शोल्डर के साथ बनने वाली इस सड़क को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की स्थायी वित्त समिति ने सहमति दे दी है. इस पथांश की कुल लम्बाई 45 कि. मी. है. योजना में दो नये वृहद पुलों का निर्माण एवं 9 लघु पुलों का निर्माण शामिल है. मोहनियां में इस पथ पर लगभग 3 कि.मी. लम्बे एक बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि यह परियोजना बिहार राज्य के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज, 2015 में शामिल है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूर्व में ही इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए घोषित किया जा चुका है. राष्टीय उच्च पथ संख्या 319 ए के बक्सर चौसा पथांश में हरित क्षेत्र मार्गरेखन पर 20 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण का प्रस्ताव है. इसके भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है. भू-अर्जन में अपेक्षित प्रगति आने के उपरान्त इसकी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त की जायगी.

नितिन नवीन ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से बक्सर से वाराणसी हेतु एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा. इससे पटना से वाराणसी का आवागमन सुगम हो सकेगा तथा कैमूर जिले के इस सड़क से जुड़े क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. नितिन नवीन ने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त हो रहे समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के सम्राट अशोक को लेकर दिए बयान पर भड़के जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पार्टी करे कार्रवाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: हाल ही में घोषित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए के मोहनियां-रामगढ़-चौसा सड़क (Mohania Ramgarh Chausa road) को दो लेन बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से सहमति मिल गयी है. इस परियोजना पर 428 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. पेव्ड शोल्डर के साथ बनने वाली इस सड़क को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) की स्थायी वित्त समिति ने सहमति दे दी है. इस पथांश की कुल लम्बाई 45 कि. मी. है. योजना में दो नये वृहद पुलों का निर्माण एवं 9 लघु पुलों का निर्माण शामिल है. मोहनियां में इस पथ पर लगभग 3 कि.मी. लम्बे एक बाईपास का भी निर्माण कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें: बिहार: शिकायत की रिसिविंग मांगने पर बोला थानेदार- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने बताया कि यह परियोजना बिहार राज्य के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज, 2015 में शामिल है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूर्व में ही इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए घोषित किया जा चुका है. राष्टीय उच्च पथ संख्या 319 ए के बक्सर चौसा पथांश में हरित क्षेत्र मार्गरेखन पर 20 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण का प्रस्ताव है. इसके भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है. भू-अर्जन में अपेक्षित प्रगति आने के उपरान्त इसकी स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त की जायगी.

नितिन नवीन ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से बक्सर से वाराणसी हेतु एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा. इससे पटना से वाराणसी का आवागमन सुगम हो सकेगा तथा कैमूर जिले के इस सड़क से जुड़े क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. नितिन नवीन ने राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त हो रहे समर्थन हेतु आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता के सम्राट अशोक को लेकर दिए बयान पर भड़के जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, कहा- पार्टी करे कार्रवाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.