ETV Bharat / city

कॉरपोरेट घरानों से CAIT की अपील- भारतीय बाजारों को दोबारा पटरी पर लाने की मुहिम का बनें हिस्सा

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:01 PM IST

कैट ने मास्टरकार्ड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड जैसे कॉरपोरेट्स द्वारा भारतीय व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की सराहना की. संस्था ने उनका उदाहरण देते हुए भारत के बड़े बिजनेस घरानों से अनुरोध किया है कि वे भी आगे आए और नुकसान झेल रहे बाजारों और व्यापारियो की सहायता करें.

CAIT
CAIT

पटना: कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के बड़े कॉरपोरेट्स से अपील की है. कैट ने कॉरपोरेट घरानों से कोरोना वायरस की वजह से मंद पड़े भारतीय बाजारों को दोबारा पटरी पर लाने की मुहिम का हिस्सा बनने की मांग की.

भारतीय व्यापार में दोबारा जान फूंकने की कोशिश
कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से भारतीय व्यापार को बेहद नुकसान उठाना पड़ा है. नुकसान की भरपाई तो दूर अभी खुद का घर चलाना भी व्यापारियों के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने मंद पड़े भारतीय व्यापार में दोबारा जान फूंकने का बीड़ा उठाया है.

भारतीय व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा
कैट ने मास्टरकार्ड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड जैसे कॉरपोरेट्स द्वारा भारतीय व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की सराहना की. संस्था ने उनका उदाहरण देते हुए भारत के बड़े बिजनेस घरानों से अनुरोध किया है कि वे भी आगे आए और नुकसान झेल रहे बाजारों और व्यापारियो की सहायता करें.

इसे भी पढ़ें- रविवार को गया में बीजेपी की शंखनाद रैली, जेपी नड्डा करेंगे सभा को संबोधित

कैट का अनुरोध
इसी कड़ी में कैट ने बड़े कॉरपोरेट्स जैसे कुमार मंगलम, अजीम प्रेमजी, नारायण मूर्ति, मुकेश अंबानी, टाटा, कोका कोला, एमवे और नवरत्न कंपनियों को पत्र लिखकर इस मुहिम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है.

भारतीय व्यापार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
ग्लोबल डिजिटल पेमेंट और टेक्नोलॉजी फर्म, मास्टरकार्ड ने कैट के साथ मिल कर 250 करोड़ की आर्थिक मदद का भरोसा दिया, जिससे भारतीय बाजारों को रिबूट और उनका डिजिटाइजेशन किया जा सके. आने वाले समय में ये सहयोग कोरोना जैसी विपत्ति से जूझ रहे भारतीय व्यापार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

छोटे रिटेलर्स के मौजूदा हालात को सुधारने की घोषणा
इसी कड़ी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साथ मिल कर छोटे रिटेलर्स के मौजूदा हालात को सुधारने की घोषणा की है. इसके तहत उनको डिजिटल पेमेंट और बेहतर आर्थिक साधन मुहैया कराने की बात कही गई है.

स्टेट बैंक भारतीय रिटेलर्स की करेगा मदद
इसके अंतर्गत स्टेट बैंक भारतीय रिटेलर्स को 50 हजार की इंस्टेंट राशि बिना किसी कागजी कार्रवाई के उपलब्ध कराएगी. ये दोनों ही सहयोग गिरते भारतीय बाजार के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे.

पटना: कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश के बड़े कॉरपोरेट्स से अपील की है. कैट ने कॉरपोरेट घरानों से कोरोना वायरस की वजह से मंद पड़े भारतीय बाजारों को दोबारा पटरी पर लाने की मुहिम का हिस्सा बनने की मांग की.

भारतीय व्यापार में दोबारा जान फूंकने की कोशिश
कैट के बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से भारतीय व्यापार को बेहद नुकसान उठाना पड़ा है. नुकसान की भरपाई तो दूर अभी खुद का घर चलाना भी व्यापारियों के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने मंद पड़े भारतीय व्यापार में दोबारा जान फूंकने का बीड़ा उठाया है.

भारतीय व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा
कैट ने मास्टरकार्ड और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड जैसे कॉरपोरेट्स द्वारा भारतीय व्यापारियों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की सराहना की. संस्था ने उनका उदाहरण देते हुए भारत के बड़े बिजनेस घरानों से अनुरोध किया है कि वे भी आगे आए और नुकसान झेल रहे बाजारों और व्यापारियो की सहायता करें.

इसे भी पढ़ें- रविवार को गया में बीजेपी की शंखनाद रैली, जेपी नड्डा करेंगे सभा को संबोधित

कैट का अनुरोध
इसी कड़ी में कैट ने बड़े कॉरपोरेट्स जैसे कुमार मंगलम, अजीम प्रेमजी, नारायण मूर्ति, मुकेश अंबानी, टाटा, कोका कोला, एमवे और नवरत्न कंपनियों को पत्र लिखकर इस मुहिम का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है.

भारतीय व्यापार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम
ग्लोबल डिजिटल पेमेंट और टेक्नोलॉजी फर्म, मास्टरकार्ड ने कैट के साथ मिल कर 250 करोड़ की आर्थिक मदद का भरोसा दिया, जिससे भारतीय बाजारों को रिबूट और उनका डिजिटाइजेशन किया जा सके. आने वाले समय में ये सहयोग कोरोना जैसी विपत्ति से जूझ रहे भारतीय व्यापार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

छोटे रिटेलर्स के मौजूदा हालात को सुधारने की घोषणा
इसी कड़ी में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने साथ मिल कर छोटे रिटेलर्स के मौजूदा हालात को सुधारने की घोषणा की है. इसके तहत उनको डिजिटल पेमेंट और बेहतर आर्थिक साधन मुहैया कराने की बात कही गई है.

स्टेट बैंक भारतीय रिटेलर्स की करेगा मदद
इसके अंतर्गत स्टेट बैंक भारतीय रिटेलर्स को 50 हजार की इंस्टेंट राशि बिना किसी कागजी कार्रवाई के उपलब्ध कराएगी. ये दोनों ही सहयोग गिरते भारतीय बाजार के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.