पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की (BPSC PT Exam Date Released)नई तारीख की घोषणा कर दी है. 30 अप्रैल को होगी बीपीएससी 67वीं प्री-परीक्षा. www.bpsc.bih.nic.in पर आयोग ने इस सूचना का प्रकाशन किया है. इस पहले दो बार विभाग की ओर से परीक्षा को स्थगित किया गया है. जिसके बाद मंगलवार को फिर से विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि को लेकर सूचना जारी की है.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, माल्यार्पण कर किया नमन
बता दें कि, बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि 67वीं पीटी का आयोजन 30 अप्रैल को होगा. उन्होंने बताया कि, पहली बार बीपीएससी पीटी के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. छह लाख से ज्यादा आवेदन होने की वजह से दो बार इस परीक्षा की डेट बढ़ानी पड़ी है. हालांकि, इस दौरान पदों की संख्या बढ़ी है और अब करीब 800 पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को संभावित है.
दरअसल, पहले 12 दिसंबर 2021 को पीटी परीक्षा कराने की घोषणा हुई थी फिर उसके बाद एक बार फिर 23 जनवरी की डेट तय की गई थी. लेकिन दोनों बार परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. अब आयोग ने 30 अप्रैल को परीक्षा की संभावित तिथि जारी की है. ज्यादा आवेदन आने की वजह से एक बार परीक्षा की तिथि को बढ़ाया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में पहले दिन गणित का पेपर, फ्रिस्किंग के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को मिला प्रवेश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP