ETV Bharat / city

पटना में नाव हादसा: पलक झपकते ही गंगा में डूबी बालू से लदी नाव, लोगों ने तैरकर बचाई जान - पटना में नाव हादसा

राजधानी पटना में बालू से लदी नाव गंगा नदी में डूब गई (Boat Drown in Ganga). नदी में पीपापुल पार करने के दौरान ये हादसा हुआ. नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में नाव डूबी
पटना में नाव डूबी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में पीपापुल पार करने के दौरान अवैध बालू से लदी नाव गंगा में डूबी (Boat Carrying Sand Drown in Ganga) गई, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. पीपापुल के नीचे से नाव जा रही होती है, इस दौरान नाव में अवैध बालू भरे होने के कारण नाव डूबने लगती है. घटना मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे की है.

ये भी पढ़ें- बालू खनन के लिए 8 जिलों का टेंडर जारी, 4 दिसंबर को एजेंसियों का चयन

हालांकि, इस नाव हादसे में जो नाविक है, वो बाल-बाल बच गए हैं. इस नाव पर लगभग 8 नागरिक सवार थे. सभी ने गंगा में कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ लोगों ने तो पीपापुल पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ लोग नाव के साथ आगे तक निकल गए, जिसे लोगों ने बाहर निकाला. नाविक तैरने में माहिर होते हैं इस वजह से उनकी जान बच गई, लेकिन नाव डूब गई.

पटना में नाव डूबी

ऐसी ही घटना एक दिन पहले भी घटी थी. जिस तरह मंगलवार को यह नाव डूबी उसी तरह से 1 दिन पहले यानी सोमवार को भी एक नाव डूब गई थी. उसमें भी नाविक बाल-बाल बच गए. यह रोज की घटना होती जा रही है, जहां नाव डूबने का खतरा रहता है. अवैध बालू से लदे नाव को रोजाना पीपापुल को नीचे से पार करना होता है. जिससे नाव के डूबने का खतरा रहता है. लेकिन, प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें- पटना सहित 8 जिलों में शुरू होगा बालू का खनन, दाम में हो सकता है इजाफा

ऐसी घटना यहां होना अब आम बात हो गई है. ऐसे में नाव पर सवार लोगों को भी नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं अवैध बालू ले जा रहे लोगों का भी प्रशासन कुछ नहीं कर पाती है. वहीं, दियारा निवासी मुन्ना कुमार ने बताया कि पीपापुल पार करने में अवैध बालू लदे नाव अचानक एक तरफ होने से डूब गया और नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में पीपापुल पार करने के दौरान अवैध बालू से लदी नाव गंगा में डूबी (Boat Carrying Sand Drown in Ganga) गई, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया. पीपापुल के नीचे से नाव जा रही होती है, इस दौरान नाव में अवैध बालू भरे होने के कारण नाव डूबने लगती है. घटना मंगलवार सुबह तकरीबन साढ़े 7 बजे की है.

ये भी पढ़ें- बालू खनन के लिए 8 जिलों का टेंडर जारी, 4 दिसंबर को एजेंसियों का चयन

हालांकि, इस नाव हादसे में जो नाविक है, वो बाल-बाल बच गए हैं. इस नाव पर लगभग 8 नागरिक सवार थे. सभी ने गंगा में कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ लोगों ने तो पीपापुल पर चढ़कर अपनी जान बचाई. वहीं, कुछ लोग नाव के साथ आगे तक निकल गए, जिसे लोगों ने बाहर निकाला. नाविक तैरने में माहिर होते हैं इस वजह से उनकी जान बच गई, लेकिन नाव डूब गई.

पटना में नाव डूबी

ऐसी ही घटना एक दिन पहले भी घटी थी. जिस तरह मंगलवार को यह नाव डूबी उसी तरह से 1 दिन पहले यानी सोमवार को भी एक नाव डूब गई थी. उसमें भी नाविक बाल-बाल बच गए. यह रोज की घटना होती जा रही है, जहां नाव डूबने का खतरा रहता है. अवैध बालू से लदे नाव को रोजाना पीपापुल को नीचे से पार करना होता है. जिससे नाव के डूबने का खतरा रहता है. लेकिन, प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें- पटना सहित 8 जिलों में शुरू होगा बालू का खनन, दाम में हो सकता है इजाफा

ऐसी घटना यहां होना अब आम बात हो गई है. ऐसे में नाव पर सवार लोगों को भी नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं अवैध बालू ले जा रहे लोगों का भी प्रशासन कुछ नहीं कर पाती है. वहीं, दियारा निवासी मुन्ना कुमार ने बताया कि पीपापुल पार करने में अवैध बालू लदे नाव अचानक एक तरफ होने से डूब गया और नाव पर सवार लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.