ETV Bharat / city

पटना नगर निगम की बोर्ड की बैठक, 11 एजेंडों पर लगी मुहर - मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना

बोर्ड ने 11 एजेंडों पर मुहर लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की-गली-नाली योजना के साथ जल-जीवन-हरियाली योजना पर भी स्वीकृति दी गई.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 7:57 PM IST

पटना: शहर के मूलभूत संरचनाओं को लेकर नगर निगम की 19वीं सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक आहूत की गई. इसकी अध्यक्षता पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने की. इस बैठक में नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी और जिले के सभी 75 वार्ड पार्षद इस बैठक में भाग लिया.

11 एजेंडों पर लगी मुहर
बैठक में पटना शहर के विकास और मूलभूत संरचनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. लेकिन, यह बैठक काफी हंगामेदार रहा. कई बिंदुओं पर वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस बीच बोर्ड ने 11 एजेंडों पर मुहर लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की-गली-नाली योजना के साथ जल-जीवन-हरियाली योजना पर भी स्वीकृति दी गई.

पेश है रिपोर्ट

ये थे एजेंडे-

  • बिहार सन चारमीनार एवं संबंधित संरचना नियमावली 2012 में संशोधन के संबंध में
  • बुडको द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित विद्युत शवदाह गृह का रखरखाव एवं संचालन निगम को हस्तांतरण करने के संबंध में
  • सभी अंचलों में आरटीपीसी काउंटर खोलने के संबंध में
  • यूएसएसआर स्ट्रीट लाइट के सफल संचालन हेतु एजेंसियों के चयन के लिए
  • जल आपूर्ति शाखा के अंतर्गत जिला आपूर्ति स्टेशन पर मोटर पंप एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत हेतु एजेंसी के चयन
  • पटना नगर निगम स्थित सभी अंचलों में वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए वर्कशॉप संचालन हेतु एजेंसी का चयन
  • कचरा संग्रहण के अंतर्गत सूखा एवं गीला कचरा के पृथक़्क़ीकरण की समीक्षा
  • जल जीवन हरियाली पर समीक्षा
  • सफाई कार्यो में नियुक्ति गुड एयर एवं एवरेस्ट एजेंसी को कार्यमुक्त के संबंध में
  • साफ सफाई की समीक्षा

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर पर बोले बीजेपी नेता- गलत बात पर नीतीश किसी को छोड़ते नहीं

पटना: शहर के मूलभूत संरचनाओं को लेकर नगर निगम की 19वीं सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक आहूत की गई. इसकी अध्यक्षता पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने की. इस बैठक में नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी और जिले के सभी 75 वार्ड पार्षद इस बैठक में भाग लिया.

11 एजेंडों पर लगी मुहर
बैठक में पटना शहर के विकास और मूलभूत संरचनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. लेकिन, यह बैठक काफी हंगामेदार रहा. कई बिंदुओं पर वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस बीच बोर्ड ने 11 एजेंडों पर मुहर लगाया, जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की-गली-नाली योजना के साथ जल-जीवन-हरियाली योजना पर भी स्वीकृति दी गई.

पेश है रिपोर्ट

ये थे एजेंडे-

  • बिहार सन चारमीनार एवं संबंधित संरचना नियमावली 2012 में संशोधन के संबंध में
  • बुडको द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित विद्युत शवदाह गृह का रखरखाव एवं संचालन निगम को हस्तांतरण करने के संबंध में
  • सभी अंचलों में आरटीपीसी काउंटर खोलने के संबंध में
  • यूएसएसआर स्ट्रीट लाइट के सफल संचालन हेतु एजेंसियों के चयन के लिए
  • जल आपूर्ति शाखा के अंतर्गत जिला आपूर्ति स्टेशन पर मोटर पंप एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत हेतु एजेंसी के चयन
  • पटना नगर निगम स्थित सभी अंचलों में वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए वर्कशॉप संचालन हेतु एजेंसी का चयन
  • कचरा संग्रहण के अंतर्गत सूखा एवं गीला कचरा के पृथक़्क़ीकरण की समीक्षा
  • जल जीवन हरियाली पर समीक्षा
  • सफाई कार्यो में नियुक्ति गुड एयर एवं एवरेस्ट एजेंसी को कार्यमुक्त के संबंध में
  • साफ सफाई की समीक्षा

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर पर बोले बीजेपी नेता- गलत बात पर नीतीश किसी को छोड़ते नहीं

Intro: पटना नगर निगम के 19 वर्ष और साधारण बोर्ड की बैठक हंगामेदार के बीच 11 एजेंटों पर लगी मुहर बैठक में सभी अधिकारियों के साथ वार्ड पार्षद भी मौजूद


Body:पटना-- पटना शहर के मूलभूत संरचनाओं को लेकर आज नगर निगम की 19वीं सर्वसाधारण बोर्ड की बैठक आहूत की गई थी जिसकी अध्यक्षता पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू कर रही थी इस बैठक में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी और सभी पटना जिले के 75 वार्ड पार्षद इस बैठक में भाग लिया बैठक में पटना शहर का विकास मूलभूत संरचनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया लेकिन लेकिन यह बैठक काफी हंगामेदार रहा कई बिंदुओं पर वार्ड पार्षद और सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुआ वाद विवाद भी हुआ इन सभी हंगामेदार के बीच बोर्ड ने 11 एजेंडा पर मुहर लगाया जिसमें मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल हर घर पक्की गली नाली योजना के साथ पर्यावरण के लिए जल जीवन हरियाली योजना पर भी विचार विमर्श करके स्वीकृति दी गई बैठक समाप्त के बाद सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि सभी की सहमति पर सभी एजेंडा पर मोहर लगी साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ वार्ड पार्षदों को कुछ मुद्दों पर आपत्ति थी उसे भी बोर्ड के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई गई।

यह था एजेंडा

- बिहार सन चारमीनार एवं संबंधित संरचना नियमावली 2012 में संशोधन के संबंध में

- बुडको द्वारा पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित विद्युत शवदाह गृह का रखरखाव एवं संचालन निगम को हस्तांतरण करने के संबंध में

- सभी अंचलों में आरटीपीसी काउंटर खोलने के संबंध में

- river front main food Koshik shirt life Grand tube will height Mast light USSR Street light के सफल संचालन हेतु एजेंसियों के चयन के लिए

-जल आपूर्ति शाखा के अंतर्गत जिला आपूर्ति स्टेशन पर मोटर पंप एवं अन्य उपकरणों की मरम्मत हेतु एजेंसी के चयन

- पटना नगर निगम स्थित सभी अंचलों में वाहनों की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए वर्कशॉप संचालन हेतु एजेंसी का चयन

- कचरा संग्रहण के अंतर्गत सूखा एवं गीला कचरा के पृथक़्क़ीकरण की समीक्षा

- जल जीवन हरियाली पर समीक्षा

- सफाई कार्यो में नियुक्ति गुड एयर एवं एवरेस्ट एजेंसी को कार्यमुक्त के संबंध में

- साफ सफाई की समीक्षा



Conclusion:बरहाल हम आपको बता दें कि निगम बोर्ड की बैठक जब भी होती हैं बैठक काफी हंगामेदार होती है हंगामे के बीच पटना नगर निगम के मूलभूत संरचनाओं पर पार्षद कम ही ध्यान देते है ।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.