पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी उपस्थित रहे.
रविशंकर प्रसाद ने दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ब्लड डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बड़ी संख्या में आकर रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सुशील मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.
![bjp youth wing organised blood donation camp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4446048_bjp.jpg)