पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल पिछड़ा और अति पिछड़ा वोट बैंक समीकरण को पाटने की कोशिश में है. इसी सिलसिले में बिहार बीजेपी का नोनिया, बिंद, बेलदार, महासंघ नए राज्यपाल को सम्मानित करने जा रहा है.
-
सदस्यता अभियान पर बोली BJP- लक्ष्य के करीब पार्टी, 20 अगस्त तक बढ़ाई तारीख https://t.co/PfAOdou8aK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सदस्यता अभियान पर बोली BJP- लक्ष्य के करीब पार्टी, 20 अगस्त तक बढ़ाई तारीख https://t.co/PfAOdou8aK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019सदस्यता अभियान पर बोली BJP- लक्ष्य के करीब पार्टी, 20 अगस्त तक बढ़ाई तारीख https://t.co/PfAOdou8aK
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 11, 2019
27 अगस्त को बापू सभागार में सम्मान समारोह
राज्यपाल फागू चौहान यूपी के इन्ही तबके से ताल्लुक रखते हैं और बड़े नेता माने जाते हैं. पटना बीजेपी कार्यालय में इसके तहत बैठक भी आयोजित हुई. इसमें राज्यपाल के फोटो वाला पोस्टर भी लगाया गया था. यह सम्मान समारोह 27 अगस्त को बापू सभागार में होगा, जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे
'राजनीतिक या चुनावी नहीं समाज की बैठक'
बीजेपी उपाध्यक्ष रेणु देवी ने इस बैठक के सिलसिले में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक या चुनावी बैठक नहीं है. हम अपने समाज की बैठक कर रहे हैं, और अपने नेता को सम्मानित करने की तैयारी कर रहे. उन्होंने कहा कि यह बैठक चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है.
पिछड़ा और अति पिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश
दरअसल राज्य के 40वें राज्यपाल फागू चौहान की नियुक्ति के समय से ही इस बात की खूब चर्चा है कि बीजेपी की नजर पिछड़ा और अति पिछड़ा वोट बैंक पर है. पार्टी अब उसे भुनाने में भी लग गई है. इसी के मद्देनजर पटना बीजेपी कार्यालय में नोनिया, बिंद, बेलदार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक की गई.