पटना: बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) को लेकर सियासत तेज है. जेडीयू में राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया (JDU on Rajya Sabha elections) गया है. जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी की घोषणा (JDU candidate announcement) और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी (RCP Singh JDU Rajya Sabha candidate) को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं, आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी ने राष्ट्रीय जनता दल पर कटाक्ष किया है. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर का कहना है कि उम्मीदवारों का चयन पार्टियों का आंतरिक मामला है, आरजेडी को हक है कि अपने उम्मीदवारों का ऐलान करे. लेकिन कथनी और करनी में मेल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गरमाई सियासत के बीच बेटी मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे लालू यादव
'आरजेडी ए टू जेड की बात करती है लेकिन वंशवाद और तुष्टीकरण से बाहर नहीं निकल पाती है. कहना बहुत आसान है, करना बहुत कठिन. जहां तक बीजेपी और जेडीयू के उम्मीदवार की बात है तो सही समय पर उसका फैसला हो जाएगा. अभी नामांकन में काफी वक्त है. आखरी तारीख से पहले बीजेपी और जेडीयू अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगा. कोई हड़बड़ी नहीं है. जहां तक बीजेपी का सवाल है तो हमारे यहां कोई व्यक्ति निर्णय नहीं लेता है और ना परिवार निर्णय लेता है. पार्टी में निर्णय की पूरी प्रक्रिया है. अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करता है, तो सही समय पर सही फैसला होगा.' - संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता
बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव: गौरतलब है कि बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव होना है. आरजेडी ने मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और पूर्व विधायक फैयाज अहमद (Former MLA Fayaz Ahmed) ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. नामांकन के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे समय बाद बिहार विधानसभा पहुंचे. इस मौके पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे. लालू और तेजस्वी की मौजूदगी में मीसा भारती और फैयाज अहमद ने अपना पर्चा दाखिल किया.
राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद: बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा. बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या के आधार पर जो समीकरण बन रहे हैं, उस लिहाज से आरजेडी और बीजेपी से दो-दो और जेडीयू से एक उम्मीदवार को राज्यसभा भेजा जाएगा. राज्सयभा में फिलहाल आरजेडी के पांच सांसद हैं. हालांकि, आरजेडी के अलावे बीजेपी और जेडीयू से कौन राज्यसभा जाएगा, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है.
ये भी पढ़ें- हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP